राजधानी दिल्ली में महिलाओं के साथ क्रूरता के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला दिल्ली के आदर्शनगर इलाके का है जहां दोस्ती तोड़ने पर नाराज एक युवक ने अपनी महिला दोस्त को चाकू से गोद डाला. वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सनकी युवक ने चाकू से लड़की पर आधा दर्जन वार किये.
Delhi Crime: After break-up, lover stabs female friend multiple times in broad daylight in Adarsh Nagar, video siurfaced.