दिल्ली के लाजपत नगर में एक मां और उनके बेटे की हत्या कर दी गई है. घर का दरवाज़ा बाहर से बंद था. पुलिस ने इस मामले में घर के नौकर को गिरफ्तार किया है. महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने नौकर को पकड़ा. शुरुआती जांच में पता चला है कि मालकिन ने नौकर को डांटा था, जिससे वह आहत हो गया और उसने हत्या कर दी.