दिल्ली में दुमका जैसी वारदात सामने आई है. 9वीं क्लास में पढ़ने वाली एक छात्र को उसका पीछा करने वाले अली नाम के शख्स ने उस वक्त गोली मार दी जब वो स्कूल से लौट रही थी. अली इंस्टाग्राम पर भी छात्रा को परेशान किया करता था. इसके बाद छात्रा ने उसे ब्लॉक कर दिया. 25 अगस्त को जब वो स्कूल से घर लौट रही थी तब तीन बाइक सवार युवकों ने उसका पीछा किया और इस वारदात को अंजाम दिया.
A girl named Naina was shot by a boy in Delhi's Sangam Vihar while returning from school. Naina is a student in the 9th class. Watch this whole story.