दिल्ली में ठंड तो प्रचंड है लेकिन इस सीजन में अभी तक कोहरे से पाला नहीं पड़ा था लेकिन आज सुबह दिल्ली-एनसीआर की नींद खुली तो कोहरे ने अपनी चादर फैला रखी थी. हालांकि कोहरा कहीं कहीं ही घना है लेकिन सुबह सुबह घर से दफ्तर जाने वालों के लिए कोहरे ने उनकी गाड़ियों की रफ्तार धीमी कर दी. पालम और सफदरजंग में विजिबिलिटी घटकर 50 से 100 मीटर रह गई. देखें ये रिपोर्ट.
The national capital on Thursday morning saw the season's first dense fog in isolated areas, including Safdarjung, which obscured the visibility to around 50 to 100 metres. Watch video.