दिल्ली-एनसीआर के मौसम में पश्चिमी विक्षोभ के चलते बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है, जिससे प्रदूषण से राहत मिलने की उम्मीद है. दिल्ली सरकार ने पहले कहा था कि '27 से लेकर के 29 अक्टूबर के बीच क्लाउड सीडिंग आर्टिफिशल रेन कराई जाएगी क्योंकि तब बादलों का डेरा होगा'. आज शाम से लेकर कल सुबह तक दिल्ली में बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.