दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को हुई झमाझम बारिश से लोगों को चिलचिलाती धूप से राहत मिली है. तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, इसके चलते दिल्ली के कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव की स्थिति भी उतपन्न हो गई. जिससे लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा. सड़कों पर वाहनों की रफ्तार भी धीमी पड़ गई. इसके साथ ही मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. जिसके मुताबिक आने वाले दिनों में भी दिल्ली में बारिश होने की संभावना है. जिससे तापमान में और भी गिरावट दर्ज की जा सकती है. देखें झमाझम बारिश के चलते सड़कों पर ट्रैफिक का हाल.