हिंसा के बाद दिल्ली के जहांगीरपुरी में तनाव है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं लेकिन बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहांगीरपुरी हिंसा की जांच फुल स्पीड में है. दिल्ली पुलिस के मुखिया कह रहे हैं कि जो भी गुनहगार होगा उस पर कार्रवाई होगी. उधर, जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर सियासत भी पूरी रफ्तार में है. विपक्ष केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साध रहा है. कमिश्नर ने प्रेस कांफ्रेंस करके लोगों से अफवाहों से दूर रहने को कहा. एक आरोपी की पत्नी की पूछताछ के लिए पहुंची पुलिस पर स्थानीय लोगों ने पत्थरबाजी कर दी. अब इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और कर्फ्यू जैसा माहौल बन गया है. देखें वीडियो.