दिल्ली विधानसभा भवन के अंदर और बाहर दोनों ही जगहों पर जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला. AAP के समर्थक अरविंद केजरीवाल की रिहाई की मांग कर रहे थे, जबकि BJP के मंत्री, विधायक, नेता और समर्थक विधानसभा के बाहर AAP का पुतला दहन कर रहे थे. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाई कोर्ट में ईडी की ओर से की गई गिरफ्तारी को नाजायज बताते हुए तुरंत रिहाई की मांग की. दूसरी ओर, सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने एक बार फिर वीडियो संदेश के माध्यम से नए खुलासे का ऐलान किया.