दिल्ली में अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के तहत कई झुग्गियां तोड़ी गईं, जिससे कई परिवार प्रभावित हुए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, इस कार्रवाई से "लोगों की झुग्गियां नहीं, लोगों का भरोसा टूटा," प्रभावित लोगों को लगभग 50 किलोमीटर दूर बसाने की पेशकश की गई है, लेकिन रोज़गार, सुरक्षा, बच्चों की पढ़ाई और पानी की समस्या के कारण वे वहां नहीं जाना चाहते.