दिल्ली में तुर्कमान गेट हिंसा के मामले में पुलिस ने संदिग्ध महिला ऐमन रिजवी की तलाश शुरू कर दी है. यह महिला सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने के लिए जानी जाती है और उसके कई फॉलोवर्स हैं. दिल्ली पुलिस की फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर पत्थरबाजी के सबूत जुटाए हैं. 400 से अधिक वीडियो जांचने के बाद पुलिस ने 30 से ज्यादा आरोपियों की पहचान कर ली है और अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. हालांकि, अभी भी हिंसा भड़काने में शामिल यूट्यूबर सलमान समेत कई संदिग्ध फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है.