नए साल की शुरुआत में पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन आघात शुरू किया है. इस अभियान के तहत पुलिस तमाम संदिग्ध जगहों पर छापेमारी कर रही है. पहले 24 घंटों में ही पुलिस ने 285 आरोपी गिरफ्तार किया है. साथ ही 40 से अधिक हथियार और लाखों रुपये नकद बरामद किए गए हैं. पुलिस ने करीब एक हजार संदिग्धों से पूछताछ की है. इस छापेमारी के दौरान ड्रग्स और अवैध शराब भी मिली है.