दिल्ली का नजारा किसी दरिया जैसा है. यकीन करना मुश्किल है कि देश की राजधानी दिल्ली में ऐसी बाढ़ का दृश्य देखने को मिलेगा. आज दिल्ली के तमाम पॉश इलाकों में पानी घुस चुका हैं, लाल किला, आईटीओ, रिंग रोड, यमुना खादर, राजघाट, जैसे इलाके बाढ़ की चपेट में है.