राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक में चल रहे सौंदर्यीकरण के दौरान हनुमान मंदिर को तोड़ा गया था. जिसके बाद बीजेपी और आम आदमी पार्टी, दोनों ही सियासी दलों ने इसके लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार बताया है. इस बीच जब आजतक ने कनॉट प्लेस स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर के महंत विकास शर्मा से बात की तो उन्होंने कहा कि राज्य की केजरीवाल सरकार और केंद्र की मोदी सरकार मामले पर महज लीपापोती कर रहे हैं. साथ ही विकास शर्मा ने बताया कि अब हम कोर्ट का दरवाजा खटखटा कर वैकल्पिक जगह पर मन्दिर की पुनर्स्थापना का आदेश सरकार को देने की गुहार लगाएंगे.