दिल्ली की तीन अदालतों को आज बम धमकी के कारण भारी चिंता हुई. पटियाला हाउस, साकेत और रोहिणी कोर्ट को जैश-ए-मोहम्मद के नाम से धमकी ईमेल भेजा गया था. यह धमकी ऐसे वक्त में आई जब आतंकी बिलाल की पेशी पटियाला हाउस कोर्ट में होने वाली थी. सुरक्षा एजेंसियों ने कोर्ट और आसपास के क्षेत्र की कड़ी तलाशी शुरू कर दी है. धमकी के बाद सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया गया है और पुलिस की विशेष टीमें तैनात की गई हैं.