दिल्ली के भाजपा नेता ब्रह्म सिंह तंवर ने आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल होने का निर्णय लिया है. तीन बार विधायक रहे तंवर ने पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में आप की सदस्यता ग्रहण की. इस निर्णय से दिल्ली की राजनीति में एक नया मोड़ आ गया है. ब्रह्म सिंह तंवर का यह कदम आम आदमी पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है, क्योंकि वह एक अनुभवी और मान्यता प्राप्त नेता हैं.