राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर अलीपुर के पास एक फ्लाईओवर का हिस्सा धंस गया है. बारिश के बाद फ्लाईओवर पर एक बड़ा गड्ढा बन गया, जिसमें एक ऑटो रिक्शा गिर गया. इस हादसे में ऑटो रिक्शा का ड्राइवर घायल हो गया. पुलिस को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और तुरंत लेन को डाइवर्ट कर दिया गया ताकि अन्य गाड़ियां उस तरफ न आएं. पुलिस ने पूरे रास्ते को बंद कर दिया है.