आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों ने थामा BJP का दामन, खिलाड़ी भी हुए शामिल

जम्मू-कश्मीर के अनंनाग में 5 मई को आतंकवादियों ने बीजेपी नेता गुल मोहम्मद मीर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मंगलवार को उनके बेटे जहूमर अहमद और उमर अहमद आतंकियों की धमकी के आगे न झुकते हुए भाजपा में शामिल हो गए. साथ ही पुलवामा के सक्रिय कार्यकर्ता शबीर भट्ट भी भाजपा में शामिल हो गए.

Advertisement
दिल्ली में 30 युवाओं ने थामा बीजेपी का दामन (फोटो-TWITTER/BJP) दिल्ली में 30 युवाओं ने थामा बीजेपी का दामन (फोटो-TWITTER/BJP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

जम्मू-कश्मीर, केरल, पश्चिम बंगाल और उत्तर पूर्व से बड़ी संख्या में युवा भाजपा में शामिल हुए हैं. दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर में 30 युवाओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. इन युवाओं ने खेल, योग, एथलेटिक्स की दुनिया में नाम कमाया है. इनमें से कुछ कार्यकर्ता ऐसे हैं जिनके पिता या भाई आतंकवादी या राजनीतिक हमलों में मारे गए हैं.

Advertisement

5 मई को जम्मू-कश्मीर के अनंनाग में आतंकवादियों ने बीजेपी नेता गुल मोहम्मद मीर की गोली मारकर हत्या कर दी थी, मंगलवार को उनके बेटे जहूमर अहमद और उमर अहमद ने आतंकियों की धमकी के आगे न झुकते हुए बीजेपी ज्वाइन कर ली है. पुलवामा के सक्रिय कार्यकर्ता शबीर भट्ट भी भाजपा में शामिल हो गए हैं. जावेद अहमद भट्ट और रईस अहमद भट्ट भी बीजेपी में शामिल हुए हैं.

इसके अलावा केरल के एक्टर नितिन जोसेफ भी भाजपा के सदस्य बन गए हैं. केरल के दो क्रिश्चयन युवा ने भी बीजेपी का हाथ थामा है. पूर्वोत्तर के 6 युवा बीजेपी में शामिल हुए हैं.

जुडो में पदक जीतने वाले अवतार सिंह, तूलिका मान, विजय यादव ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. योग की दुनिया में नाम कमाने वाले तेजस्वी और सर्वेश उपाध्याय बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बीजेपी ज्वाइन करने वालों में 2013 के स्पेशल ओलंपिक में कास्यं पदक जीतने वाली 29 साल की दिशा भी शामिल हैं. दिशा डाउन सिंड्रोम की भी शिकार हैं.

Advertisement

बता दें कि 6 जुलाई को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर बीजेपी ने देश में सदस्यता अभियान की शुरुआत की है. बीजेपी देश भर में अपने सदस्यों की संख्या को 11 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ तक ले जाना चाहती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement