AAP की रैली में पहुंचे BJP के 'बागी' यशवंत-शत्रुघ्न, केजरीवाल ने दिया बड़ा ऑफर

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा और शत्रुघ्‍न सिन्‍हा को इशारों में ही पार्टी के टिकट की पेशकश कर दी है.

Advertisement
AAP की रैली में बीजेपी के बागी AAP की रैली में बीजेपी के बागी

राम किंकर सिंह / दीपक कुमार

  • नई दिल्‍ली,
  • 08 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:18 AM IST

आम आदमी पार्टी की शनिवार को नोएडा रैली के दौरान बीजेपी के बागी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा और बीजेपी छोड़ चुके पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ मंच साझा किया.

इस दौरान केजरीवाल ने इन नेताओं पर डोरे डालने की हर संभव कोशिश की. मंच से ही केजरीवाल ने ये ऐलान किया  कि अगर बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा और पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा चुनाव लड़ना चाहें तो आम आदमी पार्टी दिल खोलकर उनका स्वागत करेगी. वहीं आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने आजतक से कहा कि पार्टी की तरफ से उनका स्वागत है लेकिन किस सीट से चुनाव लड़ेंगे इस सवाल का जवाब उन्होंने बीजेपी नेता पर ही छोड़ दिया.

Advertisement

दिल्ली सरकार वर्सेज मोदी सरकार

इस दौरान केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर काम नहीं करने का आरोप लगाया और कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली सरकार को भी काम नहीं करने दे रही है. उन्‍होंने तीन साल की दिल्ली सरकार वर्सेज पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार के कामकाज की तुलना की. इसके लिए उन्होंने मोदी स्टाइल में ही वहां मौजूद जनता से उनकी राय ली और पूछा कि  दिल्ली के अंदर केजरीवाल हजार मोहल्ला क्लीनिक बनवा सकता है तो मोदी पूरे देश में क्यूं नहीं?” उन्होंने आगे कहा कि पूरे देश की जनता केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकना चाहती है.

ये था सभा का मकसद

बता दें कि आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश में पदयात्रा की थी. उसी के संबंध में ये सभा आयोजित की गई थी. संजय सिन्हा ने इस दौरान यूपी की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने गोरखपुर में होने वाली बच्चों की मौत का जिक्र करते हुए कहा कि योगी राज में यूपी रोगी राज बन गया है. दरअसल, आम आदमी पार्टी 2019 के मद्देनजर यूपी की सियासत में भी अपने पैर जमाना चाहती है. ऐसे में पार्टी यूपी को चार अलग- अलग राज्यों में बांटने के मुद्दे को भी उठाने के मूड में है.

Advertisement

जनसभा में महिला का हंगामा

आम आदमी पार्टी की इस सभा में एक महिला ने जमकर हंगामा किया. महिला खुद को आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता बता रही थी. दरअसल, दिल्ली सरकार ने बड़े पैमाने पर पेड़ लगाया. ऐसे में महिला कुछ पौधे लेकर आई थी. ये पौधे उसने संजय सिंह को देकर उन्हें बांटने के लिए कहा. महिला के मुताबिक संजय सिंह ने उन्हें भगा दिया. इसके बाद महिला ने जमकर बवाल काटा. बाद में मौके पर मौजूद महिला पुलिस ने उसे शांत कराया.

गजनी स्टाइल में विरोध

इस जनसभा के दौरान एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला. दरअसल, आगरा से आए सुनहरी लाल ने नंगे बदन पर चूने से नोटबंदी, जीएसटी, पेट्रोल-डीजल लिखवा रखा था. सुनहरी ने कहा कि आम लोग भूल न जाए इसके लिए पूरे बदन पर लिखवा लिया.  नंगे बदन होने के सवाल पर सुनहरी लाल ने कहा कि शर्ट महंगाई खा गई और अब पैंट भी उतरने वाली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement