महिला आयोग BJP नेता पर नहीं करता कार्रवाई: AAP

आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि गुरुवार को विधायकों पर जो मारपीट हुई है उसमें पुलिस ने कहा कि विधानसभा के अंदर हुई घटना पर FIR दर्ज नहीं हो सकती. इसके बावजूद मुकदमा दर्ज हुआ

Advertisement
सौरभ भारद्वाज और आशुतोष सौरभ भारद्वाज और आशुतोष

मणिदीप शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 7:07 AM IST

आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करते हुए दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाया कि उसने गुरुवार को तीन विधायकों के खिलाफ FIR दर्ज करने में जल्दबाजी की है. जबकि इसी दिल्ली पुलिस ने आप पार्षद की पिटाई के मसले पर मेयर से परमिशन ना मिलने के कारण मुकदमा दर्ज नहीं किया था.

आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि गुरुवार को विधायकों पर जो मारपीट हुई है उसमें पुलिस ने कहा कि विधानसभा के अंदर हुई घटना पर FIR दर्ज नहीं हो सकती. इसके बावजूद मुकदमा दर्ज हुआ. आप ने कहा कि 28 जून को सिमरन बेदी का पास विजेंद्र गुप्ता ने बनाया, जबकि अगले दिन कपिल मिश्रा की गाड़ी में सिमरन आईं. ऐसे में दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज करने की जल्दबाजी की है.

Advertisement

आप का कहना है कि एक मॉक हाउस रामलीला मैदान में हुई. उसमें आप पार्षद राकेश कुमार की पिटाई हुई. इसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया. मामले में मेयर से परमिशन नहीं मिली.

सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली पुलिस से सवाल पूछते हुए कहा कि पुलिस बताए...

- इस महिला ने कब पुलिस में शिकायत दर्ज कराई

- सिविल लाइन्स के अस्पतालों में मेडिकल नहीं कराने के बावजूद RML लेकर आये

- क्या पहले कोई जांच की

- क्या, विधानसभा अध्यक्ष से कोई परमिशन ली

- क्या, संसद में भी इसी तरह की कार्रवाई दिल्ली सरकार करेगी

वहीं दूसरी तरफ पार्टी नेता आशुतोष ने राष्ट्रीय महिला आयोग को घेरे में लेते हुए कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ललिता कुमार मंगलम बीजेपी में रह चुकी हैं. वे बीजेपी की प्रवक्ता रही हैं. उनके पास बीजेपी के नेता कैलाश विजयवर्गीय के मामले भी हैं. लेकिन, उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement