नोएडा: स्पा सेंटर में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गई थी महिला, आग में फंसकर गई जान

नोएडा के सेक्टर-53 में बीते दिन आग लगने से बड़ा हादसा हो गया. इसमें जलकर 2 लोगों की जान चली गई थी. बता दें कि जिस महिला की हादसे में जान गई वह स्पा सेंटर में नौकरी करने के लिए इंटरव्यू देने आई थी.

Advertisement
स्पा सेंटर में महिला की जलकर मौत हो गई (फाइल फोटो) स्पा सेंटर में महिला की जलकर मौत हो गई (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नोएडा,
  • 18 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST
  • 26 साल बताई जा रही है महिला की उम्र
  • सेक्टर-53 में हुआ था स्पा सेंटर में हादसा

नोएडा के एक स्पा सेंटर में बीते दिन गुरुवार को भीषण हादसा हुआ था. यहां आग लगने से 2 लोगों की जलकर मौत हो गई थी. इसमें एक महिला और एक व्यक्ति शामिल था. बता दें कि जिस महिला की आग में फंसकर जान गई, वो स्पा में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने के लिए आई थी. हालांकि वह व्यक्ति उसी स्पा सेंटर में काम करता था.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक स्पा सेंटर में सफाई के दौरान शॉर्ट-सर्किट की वजह से आग लग गई. पुलिस ने बताया कि कोरोना के कारण लगे प्रतिबंधों के तहत स्पा सेंटर पिछल एक साल से बंद था. कुछ दिनों में यह फिर से खुलने वाला था.

आग में जलकर राख हो गया स्पा सेंटर

एजेंसी के मुताबिक एसीपी (नोएडा 2) रजनीश वर्मा ने बताया कि यह घटना शाम करीब 6 बजे की है. स्पा सेंटर शहर के सेक्टर-53 में आशीर्वाद शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में स्थित है. उन्होंने बताया कि तत्काल प्रभाव से आपातकालीन सेवा 112 को इस घटना की जानकारी दी गई. इसके बाद स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने थोड़ी देर में ही आग पर काबू पा लिया था.

इसी स्पा सेंटर में लगी आग

 

स्पा सेंटर में लगी आग से उठती लपटें

एजेंसी के मुताबिक जब स्पा सेंटर में आग लगी तब महिला वहां नौकरी के लिए इंटरव्यू देने आई थी. तभी हादसा हो गया. इसमें 2 लोगों की जलकर मौत हो गई. महिला की उम्र 26 साल जबकि दूसरे व्यक्ति की उम्र 35 साल है. पुलिस ने अनुसार उनकी मौत दम घुटने से हुई है. पुलिस ने बताया कि महिला के पति से संपर्क किया है. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement