पूरे देश में घट रहा, दिल्ली में क्यों बढ़ रहा कोरोना का खतरा, जानिए क्या कारण बता रहे एक्सपर्ट्स

दिल्ली में 23 जून के आसपास पहली लहर आई, 17 सितंबर के आसपास दूसरी लहर आई और अब यह कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर है, और मामले जल्द ही कम होने शुरू हो जाएंगे क्योंकि पिछले 5 से 6 दिनों से मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है.

Advertisement
Delhi Coronavirus latest updates Delhi Coronavirus latest updates

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST

पूरे देश में कोरोना के मामले तेजी से नीचे जा रहे हैं. वहीं, दिल्ली में कोरोना के नए मामले रोज रिकॉर्ड बना रहे हैं. दिल्ली सरकार के मुताबिक राजधानी में कोरोना वायरस की तीसरी लहर चल रही है. रोजाना 7 हजार से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं. बढ़ते वायु प्रदूषण और कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण दिल्ली के अस्पतालों पर बोझ भी बढ़ गया है. अस्पतालों में खाली बिस्तरों की संख्या तेजी से कम हो रही है और बाह्य रोग विभागों (ओपीडी) में लोगों की संख्या बढ़ रही है. दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़ने के साथ ही निजी अस्पतालों और केन्द्र सरकार के संस्थानों में वेंटिलेटर के साथ आईसीयू बिस्तर भर रहे हैं. 

Advertisement

हालांकि, दिल्ली सरकार का कहना है कि जल्द ही मामलों में कमी आनी शुरू हो जाएगी. मामलों में उछाल के बारे में पूछे जाने पर, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में 23 जून के आसपास पहली लहर आई, 17 सितंबर के आसपास दूसरी लहर आई और अब यह कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर है, और मामले जल्द ही कम होने शुरू हो जाएंगे क्योंकि पिछले 5 से 6 दिनों से मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है.

दिल्ली में क्यों बढ़ रहे कोरोना मामले?
विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता की स्थिति भी बिगड़ रही है, सार्वजनिक स्थानों विशेषकर भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों जैसे बाजारों और दुकानों पर लोगों की आवाजाही बढ़ रही है और सुरक्षा मानदंडों का पालन करने में लापरवाही के कारण कोरोना के मामलों में उछाल आया है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

आरएमएल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक राणा ए के सिंह ने कहा कि प्रदूषण के बढ़ते स्तर और मौसम में बदलाव के कारण श्वसन संबंधी समस्याओं के साथ अस्पताल आने वाले रोगियों की संख्या में वृद्धि हो सकती है. उन्होंने कहा, 'अस्पताल आने वाले कोविड-19 मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है'

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी कोरोना आंकड़े...

  • पिछले 24 घंटे में नए मामले - 45,903
  • पिछले 24 घंटे में हुई मौतें - 490
  • कुल एक्टिव केस - 5,09,673
  • कुल कोरोना केस - 85,53,657
  • पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज - 48,405
  • कुल ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 79,17,373
  • कुल मौतें- 1,26,611

एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया का भी मानना है कि अस्पतालों की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में बिस्तर तेजी से भर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मामलों में वृद्धि होने से अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ी है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक गुलेरिया ने कहा कि वायु प्रदूषण और श्वसन संबंधी समस्याओं के कारण आपात स्थिति में आने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है. दिल्ली पर यह दोहरी मार है.

दिल्ली में कोरोना के आंकड़े...

  • पिछले 24 घंटे में नए मामले - 7745 
  • पिछले 24 घंटे में कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा - 77 
  • कुल एक्टिव केस - 41,857
  • दिल्ली का रिकरवी रेट - 88 फीसदी 
  • कुल कोरोना केस - 4,38,529 
  • दिल्ली में हुए कुल टेस्टिंग की संख्या- 50 लाख
  • पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज - 6,069 
  • कुल ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 3,89,683 
  • कुल मौतें- 6,989 

हालांकि, स्वास्थ्य मंत्री जैन ने दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर के पीछे के कारकों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि इसके कई कारण हैं, जिनमें प्रतिबंधों में ढील और त्योहारी मौसम हो सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने मास्क पहनने के महत्व को दोहराया. जैन ने कहा, 'कई लोग खरीदारी करने के लिए बाजार जा रहे हैं क्योंकि यह त्योहारों का मौसम है. बाजार में कई जगहों पर भीड़ होती है, कई कारण हैं.'

Advertisement

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement