Delhi Crime: ख्याला इलाके में एक युवक की चाकू मारकर हत्या, बहन और एक अन्य घायल

पश्चिम दिल्ली के ख्याला इलाके में 29 वर्षीय कवलजीत सिंह की चाकू से हत्या कर दी गई. इस हमले में उसकी बहन बलजीत कौर और एक अन्य व्यक्ति कमल कुमार भी हमले में घायल हुए. पुलिस ने एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है और बाकी आरोपियों की तलाश में टीमों का गठन किया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

aajtak.in

  • पश्चिम दिल्ली,
  • 19 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST

पश्चिम दिल्ली के ख्याला इलाके में सोमवार को एक 29 वर्षीय युवक कवलजीत सिंह की चाकू से कई वार कर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने बताया कि इस घटना में मृतक की बहन बलजीत कौर (23) और कमल कुमार (47) भी घायल हुए हैं.

Advertisement

इसके अलावा पुलिस अधिकारी ने बताया कि करीब चार महीने पहले एक स्थानीय युवक ने बलजीत कौर का गाली-गलौच किया था. जवाब में कवलजीत ने उस युवक को थप्पड़ मारा था, जिससे दोनों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया. बाद में आरोपी युवक ने अपने दोस्तों को यह घटना बताई.

चाकू से गोदकर युवक की हत्या 

रविवार तड़के करीब 3:15 बजे अस्पताल से पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि इलाज के दौरान एक व्यक्ति की चाकू के कई वारों से मौत हो गई है. जांच में बलजीत कौर का बयान रिकॉर्ड किया गया,  उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके भाई को दो हमलावरों ने उनके घर के पास कई बार चाकू मारा. जब वह और कमल कुमार बीच बचाव करने गए तो उन पर भी हमला हुआ और हमलावर वहां से भाग निकले.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

Advertisement

पुलिस ने बलजीत के बयान के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं. मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement