Delhi Weather Update: देश की राजधानी नई दिल्ली में मौसम एक बार फिर सुहावना हो गया है. कल शाम दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी और बारिश देखने को मिली है. वहीं, रात के वक्त भी दिल्ली-एनसीआर में कई जगह बारिश की गतिविधियां जारी रहीं. आज यानी 01 मई को भी नई दिल्ली और आस-पास के इलाकों में मौसम सुहावना बना हुआ है. नई दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश का दौर जारी है तो कुछ जगहों पर बादलों का डेरा है. तापमान में गिरावट आने के साथ ही दिल्ली-एनसीआर का मौसम खुशनुमा बना हुआ है.
आज कैसा रहेगा दिल्ली-एनसीआर का मौसम?
मौसम विभाग की मानें तो आज नई दिल्ली में गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते नई दिल्ली में बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती हैं. इस हफ्ते कभी तेज तो कभी हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है. वहीं, अधिकतम तापमान 27 से 35 डिग्री के बीच रह सकता है.
नोएडा के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो नोएडा में भी आज बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. वहीं, न्यूनतम तापमान 18 और अधिकतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, दो मई को नोएडा में अधिकतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. मौसम विभाग की मानें तो नोएडा में 04 मई तक बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती हैं.
गाजियाबाद के मौसम का हाल
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद में भी 04 मई तक बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती हैं. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो आज गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 17 और अधिकतम तापमान 27 डिग्री रह सकता है. दो मई को गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 17 और अधिकतम तापमान 28 डिग्री रह सकता है. 03 मई को अधिकतम तापमान 30 डिग्री रह सकता है.
गुरुग्राम के मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुग्राम में इस पूरे हफ्ते बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो आज गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, कल यानी 02 मई को अधिकतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 03 मई को अधिकतम तापमान 25 रह सकता है. इस पूरे हफ्ते गुरुग्राम में गरज के साथ एक या दो बार बारिश की गतिविधियां दर्ज की जा सकती हैं.
aajtak.in