IMD Rainfall Alert: दिल्ली-NCR में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, अगले 24 घंटे भारी! जानिए मॉनसून ब्रेक पर लेटेस्ट अपडेट

IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज (23 अगस्त) आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहने के बीच भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मध्यम से तीव्र बारिश देखने को मिलेगी. आइए जानते हैं दिल्ली-एनसीआर के मौसम पर क्या है आईएमडी का लेटेस्ट अपडेट.

Advertisement
Delhi Rain (File Photo) Delhi Rain (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 9:14 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत आस-पास के इलाकों में आज, 23 अगस्त को सुबह की शुरुआत झमाझम बारिश से हुई. नोएडा-गाजियाबाद समेत एनसीआर के कई इलाकों में तड़के से जारी बारिश की गतिविधियों के बीच गर्मी से राहत मिली है, लेकिन उमस बढ़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, नरेला, बवाना, अलीपुर, बुराड़ी, दिल्ली विश्वविद्यालय, दिलशाद गार्डन, सीलमपुर, प्रीत विहार, अक्षरधाम, पालम, सफदरजंग, लोदी रोड और आस-पास के इलाकों में अगले दो घंटों में गरज के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश जारी रहेगी.

Advertisement

वहीं, नेहरू स्टेडियम, वसंत विहार, लाजपत नगर, वसंत कुंज, कालकाजी, तुगलकाबाद, लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, बल्लभगढ़ समेत दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न इलाकों में अगले कुछ घंटे बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा करनाल, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, खतौली, सकौती टांडा, हस्तिनापुर, चांदपुर, दौराला, मेरठ, मोदीनगर, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुआ, हापुड, गुलौटी, सियाना, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, जहांगीराबाद, अनूपशहर, खुर्जा, अतरौली, खैर, अलीगढ़, नंदगांव, हाथरस, मथुरा, आगरा समेत उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होगी.

उत्तराखंड में बारिश का रेड अलर्ट, यूपी-बिहार में भी बरसेंगे बादल, जानें आज का मौसम
 

दिल्ली में आज झमाझम बारिश

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में आज (23 अगस्त) आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और मध्यम से भारी बारिश होगी. तापमान की बात करें तो आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. वहीं, कल यानी 24 अगस्त को भी दिल्ली में बारिश की संभावना है लेकिन इसकी तीव्रता में कमी देखी जा सकती है. आईएमडी के मुताबिक, 24 अगस्त को दिल्ली में आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होगी और न्यूनतम तापमान कम होकर 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. 

Advertisement

अपने इलाके का मौसम जानने के लिए यहां क्लिक करें

Delhi weather update

नोएडा-गाजियाबाद के मौसम में भी नरमी

नोएडा की बात करें तो यहां भी सुबह की बारिश से मौसम में नरमी आई है. मौसम विभाग के मुताबिक, नोएडा में आज आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी. वहीं, न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. बता दें कि नोएडा में पिछले 4-5 दिनों से हल्की बारिश देखी जा रही है. हालांकि इससे उमस भरी गर्मी बढ़ गई.

गाजियाबाद में भी आज आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी. वहीं, हरियाणा के गुरुग्राम में आज आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहने और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.

मॉनसूनी बारिश का आखिरी दौर

मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, 23 अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी में कुछ मध्यम बारिश हो सकती है. इसके बाद 24 और 25 अगस्त को बारिश की गतिविधियां एक बार फिर हल्की हो जाएंगी और 26 अगस्त से दिल्ली एनसीआर में बारिश बंद हो जाएगी. वहीं, आईएमडी के पूर्वानुमान में भी कल के बाद 29 अगस्त तक बारिश की कोई संभावना नहीं जताई गई है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement