Delhi Weather Forecast Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इससे सटे इलाकों में मौसम ने करवट ली है. दिल्ली-एनसीआर में देर रात गरज के साथ बारिश होने से न्यूनतम तापमान में फिर गिरावट आई है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (Western Disturbance) यानी पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजधानी का मौसम करवट ले रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम विज्ञानियों ने शनिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ गरज के बीच हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में तेज हवाएं चलेंगी.
बारिश के बाद अब तेज हवाएं चलने से फिर ठंड लौटने के आसार हैं. बता दें कि मौसम विभाग अपने पूर्वानुमान में बारिश होने की संभावना जताई थी.बारिश और बूंदाबांदी को लेकर IMD की भविष्यवाणी सटीक साबित हुई है.
राष्ट्रीय राजधानी में ठंड की वापसी!
मौसम विभाग ने आज (शनिवार) 26 फरवरी को भी हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की है, जिससे दिन के समय ठंड महसूस होगी. हालांकि, रविवार को मौसम साफ हो जाएगा. दिल्ली में एक बार फिर न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले सप्ताह में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस जबकि और औसतन न्यूनतम तापमान 12-13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
बता दें कि मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा था कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव से उत्तर भारत में बारिश होगी. हालांकि, यह बारिश तेज नहीं होगी, लेकिन बौछारों के साथ ओले पड़ने का अनुमान है. पश्चिमी विक्षोभ का सबसे अधिक असर पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रहेगा. वहीं, दिल्ली में भी शनिवार को बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी.
aajtak.in