दिसंबर महीने की शुरुआत के साथ ही देशभर के विभिन्न राज्यों में ठंड में इजाफा देखने को मिल रहा है. यूपी, बिहार से लेकर राजस्थान और उत्तराखंड तक उत्तर भारत के राज्यों के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. दिल्ली में आज, 10 दिसंबर को सीजन का सबसे कम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. जो बीते दिन शनिवार यानी 9 दिसंबर को 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम विभाग ने जानकारी दी कि आज, रविवार की सुबह इस सीजन की सबसे ठंडी सुबह रही.
उत्तराखंड में शीतलहर के बीच लुढ़का पारा, दिल्ली की हवा 'बहुत खराब', जानें देश के मौसम का हाल
15 दिसंबर तक तापमान में और आएगी गिरावट
दिन चढ़ने के साथ ही आसमान में धूप खिली नजर आ रही है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली में आज (रविवार), 10 दिसंबर को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, 15 दिसंबर तक दिल्ली के तापमान में और गिरावट की संभावना है. सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरा देखने को मिलेगा. वहीं, क्रिसमस के आस-पास ठंड अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच सकती है.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
धूप निकलने थोड़ी राहत
सुबह और शाम के वक्त न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ ही लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है लेकिन दिन में धूप खिलने के साथ अच्छी गर्मी भी होने लगती है. ऐसे में सुबह-शाम की ठंड से अधिक सावधान रहने की जरूरत है. लापरवाही के चलते ठंड से बीमार पड़ सकते हैं.
कुछ इलाके में प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर अब भी बेहद खराब है. कुछ इलाकों में प्रदूषण गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया है. कड़कड़डूमा में एक्यूआई 441, आईटीआई जहांगीरपुरी में 416 और बवाना में 385 दर्ज किया गया. नई दिल्ली में वर्तमान PM2.5 सांद्रता WHO द्वारा 24 घंटे वायु गुणवत्ता दिशानिर्देश मान द्वारा दी गई अनुशंसित सीमा से 11.9 गुना अधिक है.
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज
AQI स्तर की गंभीरता कैसे मापी जाती है?
बता दें कि शून्य और 50 के बीच एक AQI को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है. 500 से ऊपर कुछ भी 'गंभीर प्लस' में माना जाता है.
aajtak.in