पानी में डूबी लुटियन दिल्ली की सड़कें, एअर इंडिया के परिसर में भी घुसा पानी

दिल्ली वालों के लिए राहत की बारिश भी आफत बन गई. वजह भी साफ थी, करीब दो घंटे जमकर बारिश हुई, तो सड़कों पर पानी भर गया. राजधानी के बाकी हिस्सों की बात तो छोड़िए, लुटियन दिल्ली में भी बुरा हाल हो गया.

Advertisement
लूटियंस जोंस में बारिश के बाद जलजमाव लूटियंस जोंस में बारिश के बाद जलजमाव

केशव कुमार / कपिल शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

दिल्ली में सोमवार को जब बादल जमकर बरसे, तो दिल्ली वालों के लिए राहत की बारिश भी आफत बन गई. वजह भी साफ थी, करीब दो घंटे जमकर बारिश हुई, तो सड़कों पर पानी भर गया. राजधानी के बाकी हिस्सों की बात तो छोड़िए, लुटियन दिल्ली में भी बुरा हाल हो गया.

लुटियन दिल्ली को काफी व्यवस्थित माना जाता है और वीआईपी इलाका होने की वजह से यहां एजेंसियां भी चुस्त दुरुस्त रहती हैं, लेकिन सोमवार को हुई झमाझम बारिश ने मानो सभी की कलई खोल दी. एमसीडी पर नालों की सफाई नहीं करने के आरोप लगते हैं, लेकिन लुटियन दिल्ली का मैनेजमेंट देखने वाली एनडीएमसी की हालत भी इससे कहीं बेहतर नहीं थी. पंडित पंत मार्ग पर सड़कों के किनारे पर पानी भर गया और आधी सड़क गाड़ियों के इस्तेमाल के लायक नहीं बची. पानी की निकासी नहीं हुई, तो सड़कें पानी में डूबती चली गईं.

Advertisement

महादेव रोड तो मानों तालाब में ही तब्दील हो गई, यहां एअर इंडिया का दफ्तर भी है. इसके परिसर में भी पानी भर गया और हालत ये हो गई कि दफ्तर की छुट्टी होने के बाद स्टाफ को कारों में बैठाकर बाहर भेजा गया. चुनाव आयोग के दफ्तर और आकाशवाणी भवन के बीच महादेव रोड पर पानी भरा और ये पंत मार्ग के मुहाने तक पानी में ही डूबा रहा. कई गाड़ियां इस पानी में फंस गईं. इस वजह से जगह जगह जाम लग गया.

अशोक रोड पर जाम होने की वजह से लोगों ने महादेव रोड का रुख किया, लेकिन यहां पानी में फंस गए . उधर गोल डाक खाने से बाबा खडगसिंह मार्ग और पंत मार्ग की तरफ जाने वाला रास्ता भी जाम हो गया. बारिश बंद होने के बाद भी यहां हालात नहीं सुधरे, क्योंकि डायवर्ट होकर आ रहे लोगों ने सारे ट्रैफिक नियमों को ताक पर रख दिया, नतीजा ये हुआ कि महादेव रोड, पंत मार्ग, विशंभर दास मार्ग, खडगसिंह मार्ग सारे रास्ते जाम हो गए. क्योंकि बारिश की वजह से ट्रैफिक सिग्नल कई जगह खराब हो गए, तो ट्रैफिक मैनेज करने के लिए ट्रैफिक पुलिस वाले भी मौजूद नहीं थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement