पहाड़गंज में जारी है जल समस्या, लोगों ने लगाया जाम

गर्मी के मौसम जहां एक तरफ पारा बढ़ता ही जा रहा वहीं राजधानी के कई इलाकों में पानी कमी की समस्याएं भी सामने आने लगी हैं. पहाड़गंज के मुल्तानी ढांडा में पिछले कई महीनों से पानी की समस्याओं से जूझ रहे कुछ लोगों ने बुधवार की दोपहर दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर आम आदमी पार्टी कार्यालय के सामने मुख्य सड़क को जाम कर दिया. अपने इलाके में महीनों से पानी की सप्लाई बाधित होने से गुस्साए लोग सड़क पर धरने पर बैठ गए और केजरीवाल सरकार के खिलाफ नारे लगाए.

Advertisement
पानी समस्या (सड़क जाम) पानी समस्या (सड़क जाम)

आशुतोष मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2017,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

गर्मी के मौसम जहां एक तरफ पारा बढ़ता ही जा रहा वहीं राजधानी के कई इलाकों में पानी कमी की समस्याएं भी सामने आने लगी हैं. पहाड़गंज के मुल्तानी ढांडा में पिछले कई महीनों से पानी की समस्याओं से जूझ रहे कुछ लोगों ने बुधवार की दोपहर दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर आम आदमी पार्टी कार्यालय के सामने मुख्य सड़क को जाम कर दिया. अपने इलाके में महीनों से पानी की सप्लाई बाधित होने से गुस्साए लोग सड़क पर धरने पर बैठ गए और केजरीवाल सरकार के खिलाफ नारे लगाए.

Advertisement

धरने पर बैठे लोगों का आरोप है कि उनके इलाके में पानी की कमी की शिकायतें बार-बार दिए जाने के बाद भी केजरीवाल सरकार ने उनकी नहीं सुनी और महीनों से उन्हें पानी की दिक्कत से जूझना पड़ रहा है. ऐसे में सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए इलाके की कुछ महिलाएं और पुरुष दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर ट्रैफिक रोककर बीच सड़क प्रदर्शन करने लगे. यातायात सेवा बाधित होने से परेशान मुसाफिरों ने उनसे रास्ता देने को कहा लेकिन उन्होंने किसी की एक न सुनी. धरने पर बैठी एक महिला ने कहा कि उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं और इलाके में गंदा पानी आने की वजह से बच्चे बीमार पड़ रहे हैं.

मुल्तानी ढांडा के रहने वाले एक शख्स ने कहा 6 महीने से उसके यहां पानी की सप्लाई बाधित है. हर जगह अर्जी लगाने के बावजूद अभी तक सुनवाई नहीं हुई. यही वजह है कि उन्हें मजबूरन धरना-प्रदर्शन का सहारा लेना पड़ा है. हालांकि थोड़ी देर के प्रदर्शन के बाद तमाम लोग वहां से चले गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement