पानी से जूझ रही दिल्ली, केजरीवाल को धरने से फुर्सत नहीं: मनोज तिवारी

दिल्ली को पूर्ण राज्य दिलाने के लिए प्रदर्शन कर रहे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में पानी के मुद्दे पर सिर्फ अपनी नाकामी छुपाने के लिए हरियाणा सरकार पर दोष मढ़ देते हैं.

Advertisement
मनोज तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केजरीवाल सरकार की आलोचना की मनोज तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केजरीवाल सरकार की आलोचना की

दीपक कुमार / रोहित मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST

दिल्ली को पूर्ण राज्य दिलाने के लिए प्रदर्शन कर रहे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली पानी की समस्या से जूझ रही है और वह सिर्फ अपनी नाकामी छुपाने के लिए हरियाणा सरकार पर दोष मढ़ देते हैं.

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, 'आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक हर साल हरियाणा सरकार दिल्ली को पानी बढ़ा कर दे रही है लेकिन केजरीवाल को एसी धरना और एसी प्रदर्शन से फुर्सत ही नहीं है.'

Advertisement

मनोज तिवारी ने कहा, 'आरटीआई के मुताबिक हरियाणा ने दिल्ली को 2014 में 4 लाख 65 लाख हजार मिलियन लीटर पानी दिया है. जो कि एक साल पहले 2013 से 6000 मिलियन लीटर ज्यादा था. तो वहीं 2015 में बढ़कर 5 लाख 15 हज़ार मिलियन लीटर पानी मिला जो कि 45000 ज्यादा है. 2016 में दिल्ली को हरियाणा से 5 लाख 46 हज़ार मिलियन लीटर पानी मिला. 2017 में 5 लाख 72 हज़ार मिलियन पानी  पानी मिला है. वहीं 2018 में 6 लाख मिलियन पानी ज्यादा मिलेगा.'

उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री के कामकाज पर भी सवाल उठाए. मनोज तिवारी ने कहा कि पहले दिल्ली जल बोर्ड फायदे में था लेकिन जैसे ही अरविंद केजरीवाल ने पानी का विभाग लिया वैसे ही जल बोर्ड को 800 करोड़ का नुकसान हुआ. केजरीवाल बताएं कि उनके कार्यभार संभालते ही दिल्ली जल बोर्ड को नुकसान क्यों हो गया.

Advertisement

मनोज तिवारी ने कहा, पहली बार किसी मुख्यमंत्री से सुन रहा हूं कि काम इसलिए नहीं कर रहे हैं क्योंकि दिल्ली पूर्ण राज्य नहीं है. केजरीवाल ब्यूरोक्रेट रहे हैं और उन्हें पता भी है कि ब्यूरोक्रेट कैसे काम करते हैं. फिर ब्यूरोक्रेट से क्यों नहीं बन रही है. मनोज तिवारी ने साथ ही कहा कि इनके कदम जहां पड़ते हैं वहां नाश ही होता है.

यहां बताते चलें कि केजरीवाल ने आईएएस अधिकारियों के खिलाफ पिछले दिनों 9 दिनों तक एलजी के दफ्तर में धरना दिया था तो वहीं अब पूर्ण राज्य के लिए विरोध - प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी के तहत उन्होंने रविवार को इंदिरा गांधी स्टेडियम के एसी हॉल में प्रदर्शन किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement