JNU हिंसा: 11 छात्र लापता, कई घायल, छावनी बना कैंपस

जेएनयू छात्र संघ (JNUSU) ने दावा किया है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने इस हिंसा को अंजाम दिया है. जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद ने ट्वीट कर इस घटना के लिए ABVP को जिम्मेदार ठहराया है. हमले के बाद आइशी घोष ने बताया, 'मुझे मास्क पहने गुंडों ने बेरहमी से मारा है. मेरा खून बह रहा है. मुझे बेरहमी से पीटा गया.'

Advertisement
जेएनयू में तोड़फोड़ जेएनयू में तोड़फोड़

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:14 PM IST

देश के प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में रविवार शाम हॉस्टल के अंदर घुसकर छात्रों के साथ मारपीट और हिंसा करने का मामला सामने आया है. कुछ अज्ञात लोग मुंह पर रुमाल बांधे और हाथ में लाठी-डंडे लेकर हॉस्टल के अंदर घुस गए और छात्रों की पिटाई की. इस हमले में जेएनयू छात्र संघ (जेएनयूएसयू) की अध्यक्ष आइशी घोष भी बुरी तरह से घायल हो गईं हैं. उनके सिर पर काफी गंभीर चोट आई हैं.

Advertisement

हमले के बाद आइशी घोष ने बताया, 'मुझे मास्क पहने गुंडों ने बेरहमी से मारा है. मेरा खून बह रहा है. मुझे बेरहमी से पीटा गया.'   

जेएनयू छात्र संघ (JNUSU) ने दावा किया है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने इस हिंसा को अंजाम दिया है. जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद ने ट्वीट कर इस घटना के लिए ABVP को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने लिखा, 'भारी संख्या में ABVP के छात्र जेएनयू के साबरमति ढाबा के बाहर इकट्ठा हुए. उनके हाथों में लाठी और रॉड्स थे. वो हॉस्टल और कार के शीशे तोड़ रहे थे. जेएनयूएसयू अध्यक्ष आइशी घोष को बुरी तरह से पीटा गया. उसके सिर से बहुत सारा खून निकल रहा था.

ABVP ने लेफ्ट संगठनों पर लगाया आरोप

वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने मारपीट के लिए लेफ्ट के छात्र संगठनों एसएफआई, आइसा, डीएसएफ से जुड़े लोगों को आरोपित किया है.

Advertisement

इस हमले में करीब 15 छात्रों को गंभीर चोटें आई हैं. वहीं 11 छात्र घटना के बाद से लापता हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement