गैंगरेप मामलों पर अनशन पर बैठीं मालीवाल ने कहा- पीड़ि‍त बेटियां अब इस देश में जन्म न लें

निर्भया के मात-पिता भी अनशन स्थल पहुंचे. निर्भया की मां ने कहा, "मुझे बहुत दुःख है कि हमारे समाज ने उन्नति तो बहुत कर ली है, मगर आज भी हमारी बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. मैं मांग करती हूं कि बलात्कारियों को फांसी की सज़ा दी जाए. मैं स्वाति के साथ बहुत दिनों से काम कर रही हूं और मैं उनके अनशन और मांगों का समर्थन करती हूं."

Advertisement
स्वात‍ि मालीवाल के अनशन पर निर्भया के माता पि‍ता भी पहुंचे स्वात‍ि मालीवाल के अनशन पर निर्भया के माता पि‍ता भी पहुंचे

अंकुर कुमार / पुनीत शर्मा

  • नई दिल्ली ,
  • 14 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 10:30 PM IST

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने महिलाओं के खि‍लाफ बढ़े अत्याचार के खि‍लाफ अपने अनशन का दूसरा दिन महात्मा गांधी की समाधि पर फूल अर्प‍ित कर और प्राणायाम करके शुरू किया. अनशन के दूसरे दिन भी हज़ारों महिलाएं अनशन के समर्थन में राजघाट पहुंचीं. दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र भी अनशन का समर्थन करने राजघाट पहुंचे.

निर्भया के मात-पिता भी अनशन स्थल पहुंचे. निर्भया की मां ने कहा, "मुझे बहुत दुःख है कि हमारे समाज ने उन्नति तो बहुत कर ली है, मगर आज भी हमारी बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. मैं मांग करती हूं कि बलात्कारियों को फांसी की सज़ा दी जाए. मैं स्वाति के साथ बहुत दिनों से काम कर रही हूं और मैं उनके अनशन और मांगों का समर्थन करती हूं."

Advertisement

बन्दना कुमारी, अलका लांबा सहित दिल्ली के कुछ विधायक भी अपना समर्थन देने राजघाट पहुंचे. पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के राजनीतिक सलाहकार एचसी शर्मा भी स्वाति मालीवाल के अनशन का समर्थन करने समता स्थल पहुंचे.

आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अपनी मांगों को दोहराया और कहा कि जब तक प्रधानमंत्री देश की बेटियों की सुरक्षा के लिए बेहतर व्यवस्था बनाने का आश्वासन नहीं देते तब तक वह अपना अनशन नहीं तोड़ेंगी. उन्होंने प्रधानमंत्री के शुक्रवार रात के बयान पर बोलते हुए कहा कि यह घटनाएं दो दिन से नहीं हो रही हैं. रोज हमारे देश में हज़ारों निर्भयायें सामने आ रही हैं. यह व्यवस्था रोज उनका बलात्कार कर रही है. उन्होंने प्रधानमंत्री से पूछा कि उनको देश को बताना चाहिए कि वह कब देश में ऐसी व्यवस्था बनाएंगे जिसमें पुलिस की जवाबदेही तय हो और देश में इतने फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट हों, जिससे अपराधी को 6 महीने में फांसी की सज़ा हो.

Advertisement

सूरत में सामने आने वाले बलात्कार के मामले में प्रतिकिया देते हुए स्वाति मालीवाल ने कहा कि यह बलात्कार और हत्या 8 लोगों ने नहीं की, बल्कि केंद्र और राज्य की सरकारों ने एक और बेटी का बलात्कार और हत्या कर दी है. उन्होंने कहा कि मैं प्रार्थना करती हूं कि वह बेटियां अब इस देश में जन्म न लें, क्योंकि इस देश के नेता केवल बातें करते हैं कदम नहीं उठाते.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement