राजनाथ से मिले विजय गोयल, केजरीवाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग

दिल्ली की समस्याओं और केजरीवाल के धरने के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने शुक्रवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को उनके हाल पर छोड़ दिया है.

Advertisement
केंद्रीय मंत्री विजय गोयल केंद्रीय मंत्री विजय गोयल

मोनिका गुप्ता / अशोक सिंघल / राम किंकर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2018,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

दिल्ली की समस्याओं और केजरीवाल के धरने के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने शुक्रवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को उनके हाल पर छोड़ दिया है. केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को धोखा दिया है. उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए.

विजय गोयल ने कहा कि उनको अपने पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है. जो मुख्यमंत्री दिल्ली की समस्याओं को छोड़कर उपराज्यपाल के दफ्तर पर कब्जा किए हुए हैं. ऐसे मुख्यमंत्री को तो बर्खास्त किया जाना चाहिए.

Advertisement

विजय गोयल का कहा, 'सारी दिल्ली की जनता चाहती है कि इनकी बर्खास्तगी होनी चाहिए. वो दिल्ली के लिए कुछ कर ही नहीं रहे हैं और लगातार कहते हैं हमको काम नहीं करने दिया जा रहा है. अगर आपको काम नहीं करने दिया जा रहा तो आगे भी आप काम नहीं कर पाएंगे. जब आप काम नहीं कर पाएंगे तो अपनी सीट छोड़िए ना ताकि दूसरा आए और वह काम करके दिखाए.

केजरीवाल के केंद्र सरकार और उपराज्यपाल पर लगाए आरोपों पर विजय गोयल का कहना है कि जब से केजरीवाल मुख्यमंत्री बने हैं उस दिन से चाहे प्रधानमंत्री हो, दिल्ली के पुलिस कमिश्नर हो या उपराज्यपाल हो या विरोधी पार्टियां हो उन्होंने सबको गालियां देना और आलोचना करने का काम किया है. विजय गोयल ने कहा कि वो काम ही नहीं करना चाहते हैं. वो सिर्फ राजनीति करना चाहते हैं.

Advertisement

विजय गोयल ने बताया कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह इस पूरे घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं. उपराज्यपाल ने भी सारी बातों को उनको बताया है.

वहीं  'आप' के राज्‍यसभा सांसद संजय सिंह भी राजनाथ सिंह से मिले. मुलाकात के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा, 'मैंने राजनाथ सिंह को दिल्ली की परिस्थिति के बारे में बताया. IAS अधिकारियों की हड़ताल के बारे में बताया. राजनाथ सिंह के साथ बातचीत सकारात्मक रही. राजनाथ सिंह ने कहा कि वो LG से बातकर समाधान निकालेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement