दिल्ली में अज्ञात बदमाशों ने जबरन काटे सिख के बाल, तेजाब फेंका

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में करीब छह-सात अज्ञात बदमाशों द्वारा एक सिख व्यक्ति के बाल काटने और उन पर तेजाब फेंकने का मामला सामने आया है. घटना दक्षिण पूर्व दिल्ली के भोगल इलाके की है. घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव है और सिख समुदाय के सैकड़ों लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन किया है.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2014,
  • अपडेटेड 10:18 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में करीब छह-सात अज्ञात बदमाशों द्वारा एक सिख व्यक्ति के बाल काटने और उन पर तेजाब फेंकने का मामला सामने आया है. घटना दक्षिण पूर्व दिल्ली के भोगल इलाके की है. घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव है और सिख समुदाय के सैकड़ों लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन किया है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना सोमवार शाम साढ़े सात बजे की है. बताया जाता है कि ऑटोरिक्शा चलाने वाले रंजीत सिंह थापर (60) घर लौट रहे थे, तभी कुछ अज्ञात लोगों ने उन्हें घेर लिया, मारपीट की और फिर शर्मनाथ हरकत को अंजाम दिया. तेजाब फेंके जाने के कारण थापर की हालत गंभीर है. उनकी छाती, पेट और गुप्तांगों पर चोटें भी आई हैं.

Advertisement

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में सोमन नायक नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपियों की पहचान करने के लिए घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. जांच के लिए कई टीमें लगाई गई हैं और पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement