'UCC को लेकर सिर्फ मुस्लिमों को क्यों डराया जाता है? जड़ों को देखें तो मुस्लिम सनातनी हैं'

आरएसएस से जुड़े मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने देश भर के मुसलमानों से जुड़ने के लिए "आओ जड़ों से जुड़ें" मुहिम को देश भर में शुरू कर दिया है, जिसका मकसद है जिस शिजरे (वंशावली) में पैदा हुए हैं उसकी खिदमत करें, हिफाजत करें और आगे बढ़ाएं.

Advertisement
वर्कशॉप में जुटे लोग वर्कशॉप में जुटे लोग

राम किंकर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST

आरएसएस से जुड़े मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने देश भर के मुसलमानों से जुड़ने के लिए "आओ जड़ों से जुड़ें" मुहिम को देश भर में शुरू कर दिया है, जिसका मकसद है जिस शिजरे (वंशावली) में पैदा हुए हैं उसकी खिदमत करें, हिफाजत करें और आगे बढ़ाएं. मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का मानना है कि भारतीय मुसलमान किसी बाहरी देश से आए मुसलमान नहीं हैं. सब यहीं के हैं और पहले सनातनी ही थे, जिन्होंने बाद में मजहब बदल कर अपना धर्म परिवर्तन किया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: UCC Bill Updates: लिव इन पर क्या कहता है उत्तराखंड UCC Bill? समझिए

'यूसीसी का हल्द्वानी में फैले दंगे से कुछ लेना देना नहीं'
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक इन्द्रेश कुमार कहा कहना है कि यूसीसी का हल्द्वानी में फैले दंगे और हिंसा से कुछ लेना देना नहीं है. स्टेट के अनुसार अब यूसीसी का कानून बनाया जा रहा है. इसमें किसी भी जाति को लेकर प्रतिबंध नहीं है. अगर किसी को जन्मदिन मनाना है, या निकाह करना है, कोई रुकावट नहीं है. इसलिए उनकी सिक्योरिटी की गारंटी यूसीसी है. किसी की स्वतंत्रता का हनन नहीं. सिर्फ मुस्लिम कहते हैं गलत होगा, ये वोट बैंक की पॉलिटिक्स है, जिसमे मुस्लिम को टारगेट किया जाता है. राजनीतिक दलों को भड़काना बंद करना चाहिए. श्री राम, यूसीसी, तलाक, हिजाब, विवादित भूमि पर इबादतगाह, पूर्वजों, परम्पराओं, संस्कृति, राष्ट्रप्रेम और भारतीयता के मुद्दों पर अहम फैसले लिए गए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में UCC कानून बनने की राह पर! दूसरे राज्यों में उठी ये मांग

"आओ जड़ों से जुड़ें" के दो दिनी कार्यशाला में वे मुसलमान भी थे जिन्होंने अयोध्या के श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद दर्शन किया था. उपस्थित लोगों ने राम को अपना पूर्वज मानते हुए जय सिया राम के नारे भी लगाए. मंच के राष्ट्रीय संयोजक शाहिद अख्तर ने स्पष्ट रूप से कहा कि जड़ों से जुड़ें का अर्थ किसी तरह का धर्म परिवर्तन नहीं है. बल्कि यह इसलिए जरूरी है कि लोग अपनी परम्पराओं और पूर्वजों से अधिक से अधिक जुड़ें. जनसंख्या के हिसाब से सबसे अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर भारत का है. भूख से मुक्त हिंदुस्तान है. विदेशी ताकते हर समय दंगे करवाने की फिराक में रहती हैं. छुआछूत मुक्त हिंदुस्तान, दंगा मुक्ति हिंदुस्सांतान सांप्रदायिक तनाव से मुक्त भाईचारे वाला प्रदूषण मुक्त हिंदुस्तान मुसलमान और हिंदुओं ने मिलकर बनाया है.

'धर्म भले ही अलग है लेकिन हमारी जड़ें एक हैं'
इंद्रेश कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि अगर अपने वंशावली (शिजरे) को जानेंगे तो पाएंगे कि कुछ जेनरेशन पहले हम कौन थे, हमारा गोत्र क्या था? हमारे पूर्वज का परिवार कहां है? परिवार के बाकी लोग कहां हैं? क्या कर रहे हैं? अगर उनसे मुलाकात को यथासंभव बनाएं तो हम खुद ब खुद देश की एकता अखंडता में विश्वास रखने वाले हो जायेंगे. धर्म भले ही अलग है लेकिन हमारी जड़ें एक हैं. वैसे भी मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना.

Advertisement

यह भी पढ़ें: शादी से लेकर संपत्ति के बंटवारे तक... UCC से उत्तराखंड में हिंदू-मुस्लिम के लिए क्या कुछ बदल जाएगा?

'अगर हम कट्टरवादी और मजहबी बनेंगे तो विषैले बनेंगे'
इंद्रेश कुमार ने कहा कि दुनिया भर के देशों में हो रहे आतंकी हमले चाहे वो रूस यूक्रेन में हो या इजरायल फिलिस्तीन में हो या बीच में तुर्की या ईरान का मामला हो, भारत सरकार और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने एक ही स्वर में कहा कि दुनिया के किसी भी हिस्से में आतंकवाद हो वो अमानवीय था है और रहेगा. अगर हम कट्टरवादी और मजहबी बनेंगे तो विषैले बनेंगे. भारत सरकार ने गाजा में अनेकों ट्रक दवाओं, कपड़ों, अनाजों का जखीरा भेजा. इसी प्रकार इंद्रेश कुमार ने जी 20 के मामले में नरेंद्र मोदी सरकार की तारीफ करते हुए इसे अभूतपूर्व बताया.

'पूरी दुनिया के 800 करोड़ लोग वसुधैव कुटुम्बकम् के अंतर्गत एक हो जायेंगे'
इंद्रेश कुमार ने कनफ्लिक्ट मैनेजमेंट के बारे में कहा कि सभी की फैमिली ट्री को अगर देखा जाए तो पूरी दुनिया के 800 करोड़ वसुधैव कुटुम्बकम् के अंतर्गत एक हो जायेंगे. कार्यशाला में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि अपने अपने धर्म पर चलो, दूसरे धर्म की इज्जत करो, लड़ाइयों, दंगों, छुआछूत मुक्त देश बनाओ. हम सब हिंदुस्तानी थे हिंदुस्तानी हैं और हिंदुस्तानी रहेंगे. सभी ने माना कि यूसीसी यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड सभी के लिए मान्य होना चाहिए. मुस्लिम राष्ट्रीय मंच एक झंडा, एक देश, एक विधान को समर्थन करता है. यूसीसी से देश को मजबूती मिलेगी. समानता कानून से सभी को फायदा है, यह किसी भी धर्म मजहब समुदाय के खिलाफ नहीं है. इस मामले पर जो कोई भी भड़काने का प्रयास करता है वह शांति समृद्धि का दुश्मन है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement