दिल्ली दंगों के 2 साल, अंकित शर्मा के परिवार ने छोड़ा शहर, फाइलों में अटका है नौकरी का वादा

साल 2020 में हुए दिल्ली दंगों में आईबी के अधिकारी अंकित शर्मा शहीद हो गए थे. आज इन दंगों के दो साल पूरे हो गए हैं. खबर है कि अंकित का परिवार शहर छोड़कर जा चुका है. साथ ही सरकार की ओर से नौकरी का वादा भी फाइलों में रह गया है.

Advertisement
Delhi Violence Delhi Violence

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST
  • अंकित शर्मा के पिता को आ चुका हार्ट अटैक
  • नौकरी देने का वादा नहीं हुआ पूरा

दिल्ली दंगों के 2 साल बीत गए हैं और कोर्ट में मामला चल रहा है. लेकिन 2 साल बाद भी आईबी के अफसर शहीद अंकित शर्मा के परिवार ने खजूरा खास स्थित घर छोड़ दिया है और पड़ोसी जिले गाजियाबाद में चले गए हैं. अंकित के भाई अंकुर शर्मा ने कहा कि भाई की बहुत याद आती थी. अंकित के पिता को पहले ही हार्ट अटैक हो चुका है.

Advertisement

जब भी वो से गली गुजरते तो लोग मरहूम अंकित के व्यवहार का जिक्र कर देते. ऐसे में बूढ़े मां-बाप और भाई ने तय किया कि दिल्ली से दूर चले जाएंगे, तो भाई की याद कम होगी और पिता की हेल्थ भी ठीक रहेगी. अंकुर ने खास बातचीत में कहा कि फास्ट ट्रैक में लाकर दंगे के दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए. अभी केस स्लो चल रहा है. उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी भी समुदाय चाहे वो हिंदू हो या मुसलमान, किसी के साथ कोई ऐसा दंगा ना हो. 
 
नौकरी देने का वादा कब होगा पूरा?

अंकुर ने कहा कि 26 मार्च, 2021 को दास ग्रेड 2 पर रेवन्यू नौकरी देने के बात दिल्ली सरकार ने कैबिनेट में पास की थी लेकिन 11 महीने के बाद भी फाइल अटकी हुई है. आईबी के अफसर अंकित शर्मा का घर जिला मुजफ्फरनगर के इटावा में है. जबकि मेरठ शामली रोड पर अंकित शर्मा के नाम से शहीद स्मारक बनाने का काम चल रहा है. 3 किलोमीटर की सड़क भी अंकित के नाम पर बन रही है.  

Advertisement

दंगाग्रस्त इलाकों से पलायन का दावा 

बीजेपी के फायरब्रांड नेता कपिल मिश्रा ने कोर्ट के एक फैसले का हवाला देकर कहा,  “दंगे सुनियोजित थे, जो हिंदुओं का पलायन चाहते थे...उनका ये ऑब्जेक्टिव पूरा हुआ”. कपिल का दावा है कि करावल नगर, शिव विहार, मुस्तफाबाद आदि इलाकों से हिंदुओं का ना केवल पलायन हो रहा है, बल्कि बॉर्डर एरिया में रह रहे लोग घर भी बेच रहे हैं.    

इलाके की डिमोग्राफी को बदलना दंगाइयों का उद्देश्य  

कपिल मिश्रा ने कहा कि आईबी ऑफिसर अंकित शर्मा का परिवार दिल्ली छोड़कर जा चुका है. दिलबर नेगी, कॉन्स्टेबल रतन लालदिलबर नेगी, विनोद कश्यप, दिनेश खटीक की हत्या दिल्ली की सड़कों पर की गई. लिहाजा 24 फरवरी शाम 5 बजे रथा वाला मंदिर यमुना विहार से एकता संकल्प मार्च निकाला जाएगा. ये पीछे मुड़कर देखने का दिन है.

कपिल का कहना है कि दंगे  के एक्सपेरिमेंट को रेप्लीकेट किया जा रहा है. राहुल राजपूत, रिंकू शर्मा और हीरा गुजराती की हत्या भी बाद में दिल्ली में हुई. झारखंड में रूपेश और शिवमोगा के हर्ष की हत्या भी रिप्लीकेशन है. आपको बदा दें कि दंगे नॉर्थ दिल्ली और यमुनापार के इलाके में फैले थे, जहां करीब 35 लाख लोग रहते हैं. यमुनापार जीटी रोड और वजीराबाद रोड के जरिए दिल्ली जुड़ता है.   

Advertisement

2020 में दिल्ली में हुए थे दंगे

गौरतलब है कि 2020 में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 23 फरवरी से 26 फरवरी तक जमकर दंगे हुए थे. इस दौरान 53 लोगों की मौत हुई थी. इन दंगों में 581 लोग घायल हुए थे. 24 और 25 फरवरी को नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में दंगाइयों ने जमकर उत्पात मचाया था. इन दंगों के मामले में कुल 755 एफआईआर दर्ज की गई थीं. पुलिस ने दिल्ली दंगों की जांच के लिए 3 एसआईटी गठित की थी. क्राइम ब्रांच को 60 केस जांच के लिए सौंपे गए थे, जबकि 1 केस स्पेशल सेल ने दर्ज किया था. इन दंगों में जांच के दौरान 1818 गिरफ्तार किए गए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement