दिल्ली के नरेला में फिरौती की कोशिश करते दो बदमाश गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में पुलिस ने फिरौती की कोशिश करते दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं. इनमें से एक आरोपी हत्या के प्रयास के मामले में जमानत पर बाहर था. पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
(सांकेतिक तस्वीर) (सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 28 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST

दिल्ली के बाहरी नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में फिरौती की कोशिश करते दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपक उर्फ लाला (28) और लेखराज उर्फ लेखु (32) के रूप में हुई है. पुलिस ने दीपक के पास से दो गोलियां और लेखराज के पास से एक गोली समेत लोडेड पिस्टल बरामद की है.

डीसीपी आउटर नॉर्थ निधान वलसन ने बताया कि दोनों आरोपी शनिवार को मोटरसाइकिल से नरेला के भोरगढ़ इलाके में फिरौती की नीयत से जा रहे थे. गंदा नाला के पास पुलिस टीम को देखकर दोनों भागने लगे लेकिन पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया.

Advertisement

जमानत पर बाहर आए दो बदमाश गिरफ्तार 

पूछताछ में लेखराज ने बताया कि वह हत्या के प्रयास के मामले में पांच साल जेल में रहने के बाद जमानत पर बाहर आया है. उसने करीब दस साल पहले अलीगढ़ से दो पिस्तौल खरीदी थी जिनमें से एक 2020 में बरामद हो चुकी है.

पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. लेखराज पर 2020 में हत्या के प्रयास, लूट और हथियार रखने के कई मामले भी दर्ज हैं. पुलिस बदमाशों से पूछताछ के साथ आगे की जांच में जुटी हुई है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement