दिल्ली के द्वारका सेक्टर 20 इलाके में स्थित इंद्रप्रस्थ सीएनजी गैस पंप पर दिल दहला देने वाली घटना पेश आई जहां सीएनजी भरते वक्त अचानक ट्रक के अंदर लगा हुआ सीएनजी गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया.
इस भीषण ब्लास्ट से पूरा सीएनजी पंप हिल उठा, जिसके बाद सीएनजी पंप पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोग अपनी गाड़ियां छोड़-छोड़कर दूर भाग खड़े हुए. वहीं, कर्मचारी भी पंप छोड़कर दूर भाग खड़े हुए. इस भीषण ब्लास्ट में सीएनजी पंप पर काम करने वाले दो युवक पवन (30) और राकेश (35) घायल हो गए हैं.
घायलों को घटना के बाद तुरंत आशीर्वाद हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. यहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. यह पूरी दुर्घटना सीएनजी पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है. जानकारी के मुताबिक, यह घटना उस वक्त हुई जब एक हरियाणा नंबर का ट्रक गैस भरवाने के लिए सीएनजी गैस पंप पर खड़ा हुआ था. जिसमें सीएनजी गैस भरी जा रही थी.
अचानक 11 सीएनजी गैस सिलेंडर वाले ट्रक का एक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया और साथ ही दूसरा सिलेंडर ट्रक से नीचे आ गिरा. फायर ब्रिगेड की टीम जब मौके पर पहुंची तब भी गैस का रिसाव हो रहा था. ऐसे में फायर ब्रिगेड की टीम ने हिम्मत दिखाते हुए लीक हो रहे सिलेंडरों को बंद किया. गनीमत रही कि इस पूरी घटना के दौरान कोई स्पार्क या आग नहीं लगी वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.
इस घटना के बाद कई सवाल उठ रहे हैं कि आखिर सीएनजी गैस सिलेंडर में ब्लास्ट कैसे हुआ. माना जा रहा है कि सिलेंडर नकली होने की वजह से भी यह ब्लास्ट हो सकता है. यह भी कहना गलत नहीं होगा कि यदि सीएनजी भरते वक्त ऑटोकट न होने पर सिलेंडर में ओवर सीएनजी भरने की वजह से भी ब्लास्ट हो सकता है. फिलहाल पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-
तनसीम हैदर