एक रुपये को लेकर MCD के दो विभागों में ठनी, डेढ साल से जारी है कागजी जंग!

मामला दिल्ली के ईस्ट एमसीडी का है, जिसके हेल्थ डिपार्टमेंट और अकाउंट ब्रांच के अधिकारियों बीच एक रुपये को लेकर ठन गई. मामला डेढ़ साल पुराना है और अब तक इसका समाधान नहीं हो पाया है. 

Advertisement
एक रुपये को लेकर फंसा पेंच एक रुपये को लेकर फंसा पेंच

राम किंकर सिंह

  • नई दिल्ली ,
  • 25 मई 2022,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST
  • मामला दिल्ली के ईस्ट एमसीडी का है
  • विवाद अभी तक सुलझ नहीं पाया है

अगर आपका एक रुपये की वजह से किसी से विवाद हो जाए तो जाहिर है कि आप लेन-देन करके उसका निपटारा कर लेंगे. लेकिन 1 रुपये का सरकारी लेन-देन हो तो इसका निपटारा करने में कई पेंच फंस जाते हैं.

ऐसा ही एक बेहद दिलचस्प वाकया दिल्ली के ईस्ट एमसीडी का है, जिसके हेल्थ डिपार्टमेंट और अकाउंट ब्रांच के अधिकारियों बीच एक रुपये को लेकर ठन गई. मामला डेढ़ साल पुराना है और अब तक इसका समाधान नहीं हो पाया है. 
 
दरअसल, डेंगू, मलेरिया चिकनगुनिया को कंट्रोल करने के लिए जिन दवाइयों का छिड़काव किया जाता है, उसका कंपनी को एडवांस भुगतान करना होता है. ईस्ट एमसीडी के हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारी ने बताया कि छिड़काव वाली दवाइयां खरीदने के लिए 5,53,000 रुपये का कंपनी को पेमेंट किया गया था. बाद में एमसीडी के पास जब कंपनी की तरफ से बिल आया तो वो एक रुपये कम, यानि सिर्फ 5,52,999 रूपये ही था.  

Advertisement

कंपनी के पास एक रुपये ज्यादा होने का बिल जब अधिकारी ने एमसीडी के अकाउंट ब्रांच में जमा कराया तो आब्जेक्शन लगाते हुए अकाउंट के अधिकारियों ने सरकारी लेन-देन बताकर कंपनी से 1 रुपये वापस मांगने की बात कही. 

हेल्थ डिपार्टमेंट का कहना है कि एक रुपये को लेकर कंपनी को कई बार कह चुके हैं, लेकिन कुछ नहीं हुआ. दूसरी तरफ अकाउंट ब्रांच कंपनी से चाहता है कि वो एमसीडी एक रुपये लौटा दे या अकाउंट में आरटीजीएस करा दे. लेकिन अभी तक एक रुपये का विवाद सुलझ नहीं पाया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement