दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को लेकर ट्विटर पर भिड़े सिसोदिया और माकन

शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने पहले ट्वीट में कहा था कि जिस कांग्रेस और बीजेपी ने प्राइवेट स्कूलों से सांठ गांठ करके सरकारी स्कूलों को बर्बाद किया वो आज आंकड़ों को तोड़-मरोड़कर दिल्ली सरकार को बदनाम करने की कोशिश में लगे हैं.

Advertisement
मनीष सिसोदिया और अजय माकन मनीष सिसोदिया और अजय माकन

अंकुर कुमार

  • नई दिल्ली ,
  • 29 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:20 AM IST

दिल्ली सरकार में डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया और दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन के बीच मंगलवार को ट्विटर वार देखने को मिला. शुरुआत सिसोदिया के प्राइवेट स्कूलों संबंध में किए गए ट्वीट से हुई. उस ट्वीट के जरिए सिसोदिया ने एक तीर से दो निशाना साधने की कोशिश की और कांग्रेस एवं बीजेपी दोनों पर सरकारी स्कूलों को बर्बाद करने का आरोप लगाया. इस ट्वीट पर अजय मकान ने पलटवार किया और सिसोदिया से सही आंकड़े पेश करने को कहा.

Advertisement

सिसोदिया ने किए था ये ट्वीट्स

शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने पहले ट्वीट में कहा था कि जिस कांग्रेस और बीजेपी ने प्राइवेट स्कूलों से सांठ गांठ करके सरकारी स्कूलों को बर्बाद किया वो आज आंकड़ों को तोड़-मरोड़कर दिल्ली सरकार को बदनाम करने की कोशिश में लगे हैं.

अपने दूसरे ट्वीट में सिसोदिया ने कहा कि‍ मेरी चुनौती है कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं को, जितना काम दिल्ली सरकार में शिक्षा को लेकर ढाई साल में हमने किया है, एक भी राज्य बता दें जहां कई कई बार सरकार में रहकर भी उन्होंने किया हो.

तीसरे ट्वीट में सिसोदिया बात आगे बढ़ाई कि कांग्रेस और बीजेपी के नेता एक भी राज्य बता दें जहां उन्होंने शिक्षा का बजट बढाया हो, शिक्षकों की अंतराष्ट्रीय ट्रेनिंग करवाई हो, सरकारी स्कूलों में दिल्ली जैसे आधुनिक कमरे बनवाए हों. चुनौती है, पूरे देश में एक राज्य बता दो. हम दिल्ली में करके दिखा रहे हैं.

Advertisement

इसके बाद आखिरी ट्वीट में सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं का एक ही रिकार्ड रहा है- सरकारी स्कूलों को बर्बाद करके अपने प्राइवेट स्कूल खोलो और अभिभावकों को खुलकर लूटो. एक राज्य बताएं बीजेपी और कांग्रेस जहां प्राइवेट स्कूलों से फीस वापस करवाई हो आजतक.  

आखि‍री ट्वीट में सिसोदिया ने बीजेपी को खुलेआम चुनौती दी. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी को शिक्षा की वास्तव में चिंता है तो आईए मुकाबला करते हैं. आप एमसीडी के स्कूलों को सुधारिए, हम दिल्ली सरकार के स्कूलों की हालत सुधार रहे हैं. देखते हैं कौन सरकारी स्कूलों को बेहतर करके दिखाता है? आईए मैदान में- इस चुनौती से दिल्ली की शिक्षा का भला हो जाएगा.

कांग्रेस ने किया पलटवार

मनीष सिसोदिया के ट्वीट पजवाब देते कांग्रेस की तरफ से माकन ने पूछा कि इधर उधर की बात करने की जगह, सिसोदिया यह बताएं कि 2014 के मुक़ाबले 2017 में ऐसा क्यों हुआ. इसके साथ कांग्रेस ने दो सवाल दागे. पहले सवाल में कांग्रेस ने पूछा कि सरकारी स्कूलों से पहली बार 1 लाख छात्र कम हुए और प्राइवेट स्कूलों में 1.42 लाख छात्र क्यों बढ़े?

दूसरे सवाल में कांग्रेस ने पूछा कि सरकारी स्कूलों से पहली बार 12वीं बोर्ड में 38,000 छात्र कम और प्राइवेट स्कूलों में 15,000 ज़्यादा क्यों पास हुए?

Advertisement

अब देखना है कि सिसोदिया कांग्रेस के इस पलटवार का क्या जवाब देते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement