राजधानी दिल्ली के प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में कुछ छात्रों द्वारा बीती 9 फरवरी की रात को देश विरोधी नारे लगाए गए. जिसके बाद सोशल मीडिया से लेकर जेएनयू के गेट तक विश्वविद्यालय का विरोध शुरू हो गया. हर किसी ने इस मुद्दे को अपने तरीके से भुनाया.
बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया इसको लेकर रणक्षेत्र बना हुआ है. सोमवार को भी पूरे दिन ट्विटर पर जेएनयू ही छाया रहा. #CleanupJNU, Patiala House, Sadhvi Prachi, #StopAntiIndiaCampaign जैसे तमाम हैशटैग के जरिए लोगों ने जेएनयू मुद्दे पर अपनी बात रखी. देर शाम डीयू के पूर्व प्रोसेफर एसएआर गिलानी को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के फौरन बाद उनका नाम भी ट्विटर के ट्रेंड में आया गया.
पढ़िए जेएनयू और गिलानी को लेकर किए गए कुछ ट्वीट
सूरज पांडेय