दिल्लीः कोरोना गाइडलाइंस के उल्लंघन पर गांधी नगर मार्केट की 12 दुकानों पर बैन

कोरोना नियमों के उल्लंघन के बाद गांधी नगर मार्केट पर प्रशासन की गाज गिरी है. प्रशासन की ओर से शाहदरा जिले के गांधी नगर मार्केट की 12 दुकानों को बंद रखने आदेश जारी किया गया है.

Advertisement
दिल्ली के एक बाजार का दृश्य (सांकेतिक तस्वीर-पीटीआई) दिल्ली के एक बाजार का दृश्य (सांकेतिक तस्वीर-पीटीआई)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 11:34 PM IST
  • कोविड अनुरूप व्यवहार नहीं करने पर दुकानों पर गिरी गाज
  • 12 दुकानों को 12 जुलाई तक के लिए बंद करने का आदेश जारी
  • पहले लक्ष्मी नगर मार्केट को बंद करने के आदेश, फिर वापस

देश के अन्य राज्यों की तरह राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट को देखते हुए कई तरह के प्रतिबंधों को हटा लिया गया है, लेकिन गाइडलाइंस के पालन की अनिवार्यता खत्म नहीं हुई है. लेकिन दिल्ली के गांधी नगर मार्केट की 12 दुकानों को 12 जुलाई तक के लिए बंद करने का आदेश जारी किया गया है.

कोरोना नियमों के उल्लंघन के बाद गांधी नगर मार्केट पर प्रशासन की गाज गिरी है. प्रशासन की ओर से शाहदरा जिले के गांधी नगर मार्केट की 12 दुकानों को बंद रखने आदेश जारी किया गया है. सभी 12 दुकानों के लिए 12 अलग-अलग आदेश भी जारी किए गए हैं.

Advertisement

इलाके के SDM की ओर जारी आदेश के मुताबिक, सभी 12 दुकानों के मालिकों को दुकान में कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन नहीं करने के चलते ये आदेश जारी किया गया है. सभी 12 दुकानें 4 जुलाई से 12 जुलाई तक बंद रहेंगी.

क्लिक करें- गंगाजल से कोरोना का इलाजः HC के नोटिस के बाद, BHU के डॉक्टर उत्साहित, कहा- डेल्टा प्लस पर भी कारगर

लक्ष्मी नगर मार्केट बंद करने का आदेश

इससे पहले पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर मार्केट को भी बंद करने के आदेश दिए गए थे, हालांकि कुछ दिन बाद यह आदेश वापस ले लिया गया था. दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की ओर से लक्ष्मी नगर समेत कई बाजारों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें एक हफ्ते के लिए बंद कर देने का आदेश दिया गया था.

पूर्वी दिल्ली में डीडीएमए ने विकास मार्ग से लवली पब्लिक स्कूल तक फैले लक्ष्मी नगर मेन बाजार, उसके आसपास के दूसरे बाजार जैसे मंगल बाजार, विजय चौक, सुभाष चौक, जगतराम पार्क और गुरु रामदास नगर आदि को बंद कर देने का आदेश दिया था.

Advertisement

डीडीएमए ने इन बाजारों को 29 जून की रात 10 बजे से 5 जुलाई की रात 10 बजे तक नहीं खोले जाने का आदेश दिया था, लेकिन व्यापारियों ने इन बाजारों को दोबारा से खोलने के लिए याचना की थी. बाद में डीडीएमए ने कोविड उपयुक्त व्यवहार के आश्वासन पर बाजारों को दोबारा से ओपन करने की अनुमति दे दी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement