यहां फुटपाथ पर खुलती हैं मरहम पट्टी की दुकान!

दिल्ली के चांदनी चौक पर सड़क पर चादर बिछा कर कुछ महिलाएं रुई और पट्टियों पर दवाइयां लगा कर गरीबों के ज़ख्मों पर पट्टी करती है. ये महिलाएं डॉक्टर या नर्स नहीं हैं, लेकिन मरहम पट्टी इतने जतन से करती इन महिलाओं का ये भाव किसी पेशेवर डॉक्टर से कम भी नहीं हैं. साथ ही कुछ डॉक्टरों की टीम भी यहां अपनी सेवाएं देते हैं.

Advertisement
फुटपाथ पर मरहम पट्टी फुटपाथ पर मरहम पट्टी

केशवानंद धर दुबे / प्रियंका सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:46 AM IST

किसी दूसरे के दर्द को महसूस कर उसपर मरहम पट्टी करने का भाव उस पेशे से कही बड़ा होता हैं जिसे बड़ी पढ़ाई और डिग्री से हासिल किया जाता हैं. दिल्ली के चांदनी चौक पर सड़क पर चादर बिछा कर कुछ महिलाएं रुई और पट्टियों पर दवाइयां लगा कर गरीबों के ज़ख्मों पर पट्टी करती है. ये महिलाएं डॉक्टर या नर्स नहीं हैं, लेकिन मरहम पट्टी इतने जतन से करती इन महिलाओं का ये भाव किसी पेशेवर डॉक्टर से कम भी नहीं हैं. साथ ही कुछ डॉक्टरों की टीम भी यहां अपनी सेवाएं देते हैं.

Advertisement

कुछ डॉक्टर ज़रूरमंदों को इंजेक्शन और बेसिक दवाइयां देते हुए यहां फुटपाथ पर पिछले 11 सालों से अपनी सेवा दे रहे हैं. पिछले 27 सालों से ये पूरी टीम यहां गरीब और ज़रूरतमंदों को फर्स्ट ट्रीटमेंट देते हुए मरहम पट्टी करते हैं.

1989 में हुई थी इसकी शुरुआत

इस सेवा को 1989 में प्रेमजीत सिंह, और कमलजीत सिंह के पिताजी ने शुरू किया था. अब उनके जाने बाद इस सेवा को दोनों बेटे अपने परिवार के साथ आगे बढ़ा रहे हैं. पूरा परिवार और इस सेवा से जुड़े कुछ वॉलिंटियर्स सुबह 7 बजे से हर रोज़ यहां मरहम पट्टी करते हैं. यहां ज़ख्मों को धोना, फिर उसमें दवाई लगाकर पट्टी करना उसके बाद खाने के लिए ज़रूरी दवाई ओर इंजेक्शन भी दिया जाता हैं.

डॉक्टरों की टीम भी मुफ्त में करती सेवा

Advertisement

इन लोगो में ज्यादातर लोग पेशेवर डॉक्टर नहीं हैं लेकिन इंजेक्शन और दवाइयों के लिए यहां डॉक्टरों की टीम भी मुफ्त सेवा करती हैं. सेवा के इस भाव में पैसों या टाइम का कोई हिसाब नहीं हैं. यहां सेवा करने वाले तमाम लोग सिर्फ और सिर्फ निस्वार्थ भाव से यहां उन लोगों के जख्मों पर मरहम लगाते हैं जो बड़े-बड़े अस्पतालों या क्लिनिक में जाकर अपनी मरहम पट्टी नहीं करवा पाते.

इस तरह की सेवा और फुटपाथ पर मरीज़ों का इलाज करने वाले ये लोग इन ज़रूरमंदो के लिए धरती पर भगवान के बराबर ही हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement