दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाने वाले आईपीएल मैच (चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स) के मद्देनजर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. पुलिस ने अनुमान जताया है कि शाम 5:30 बजे से लेकर आधी रात तक भारी भीड़ और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन सकती है. मैच रात 7 बजे शुरू होगा.
ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, बहादुरशाह जफर मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग (JLN मार्ग) और असफ अली रोड पर इस दौरान वाहन चलाने पर रोक रहेगी. इसके अलावा, भारी वाहन और बसों की एंट्री पर भी रोक रहेगी, खासतौर पर दरियागंज से बहादुरशाह जफर मार्ग और गुरु नानक चौक से असफ अली रोड के बीच.
पुलिस ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे राजघाट से कमला मार्केट (JLN मार्ग पर), तुर्कमान गेट से दिल्ली गेट (असफ अली रोड) और दिल्ली गेट से रामचरण अग्रवाल चौक (BSZ मार्ग) तक के रास्ते से परहेज करें, क्योंकि यहां जाम लगने की संभावना है.
स्टेडियम में एंट्री केवल मान्य पास वाले वाहनों को ही दी जाएगी, और एंट्री गेट केवल बहादुरशाह जफर मार्ग और जेएलएन मार्ग से ही होगी.
शटल बस सेवा उपलब्ध
पुलिस ने यह भी बताया कि बिना पास वाले वाहन चालक राजघाट पावर हाउस रोड, माता सुंदरि रोड और वेलोड्रोम रोड पर पार्क कर सकते हैं. यहां से स्टेडियम तक पहुंचने के लिए पार्क-एंड-राइड सुविधा और शटल बस सेवा उपलब्ध होगी, जो मैच शुरू होने से दो घंटे पहले शुरू होकर मैच खत्म होने के एक घंटे बाद तक चलेगी.
ऐप-आधारित टैक्सी का इस्तेमाल करने वालों से कहा गया है कि वे आईपी फ्लाईओवर और राजघाट क्रॉसिंग के बीच रिंग रोड की सर्विस लेन और मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज तथा राजघाट चौक पर बने पिक-ड्रॉप प्वाइंट्स का उपयोग करें.
aajtak.in