ट्रैक्टर परेड में बवालः दिल्ली पुलिस हालात सामान्य बनाने में जुटी, रातभर चला अभियान

दिल्ली पुलिस ट्रैक्टर रैली में हुए बवाल के बाद राष्ट्रीय राजधानी में हालात तेजी से सामान्य करने की दिशा में काम कर रही है. इसके लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग हटाए. पुलिस की कोशिश है कि जब 27 जनवरी बुधवार के दिन दिल्ली के लोग घरों से दफ्तर जाने के लिए निकलें तो उन्हें माहौल सामान्य दिखे.

Advertisement
हालात सामान्य बनाने की कोशिश में दिल्ली पुलिस (फोटो-PTI) हालात सामान्य बनाने की कोशिश में दिल्ली पुलिस (फोटो-PTI)

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:53 AM IST
  • पुलिस ने दिल्ली में लगे बैरिकेड्स हटाए
  • दिल्ली से किसानों को वापस भेजा गया
  • पुलिस हिंसा पर FIR करने में जुटी

दिल्ली पुलिस ट्रैक्टर रैली में हुए बवाल के बाद राष्ट्रीय राजधानी में हालात तेजी से सामान्य करने की दिशा में काम कर रही है. इसके लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग हटाए. पुलिस की कोशिश है कि जब 27 जनवरी बुधवार के दिन दिल्ली के लोग घरों से दफ्तर जाने के लिए निकलें तो उन्हें माहौल सामान्य दिखे.

इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने रात में देखा कि कहीं किसान ट्रैक्टर के साथ मौजूद तो नहीं हैं. अभी तक की जानकारी के मुताबिक दिल्ली में जो किसान ट्रैक्टर के साथ अंदर आये थे, उनमें से ज्यादातर वापस जा चुके हैं. कुछेक किसान जो टिकरी से नजफगढ़ की तरफ गए थे वो देर शाम तक वापस लौट रहे थे. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

रात साढ़े नौ बजे तक लाल किले में करीब 25 ट्रैक्टर और 60 से 70 किसान थे, जिनकी पुलिस से बात चल रही थी, पुलिस इन्हें शांति से वापस भेज दिया. ज्यादातर किसान बॉर्डर पर वापस लौट गए हैं. सूत्रों की मानें तो किसान मीटिंग के जरिये आगे की रणनीति बनाने में जुटे हैं.

झड़प में क्षतिग्रस्त बस (फोटो-PTI)

इस तरह से मंगलवार को किसानों के बीच मतभेद दिखे उसका क्या असर आंदोलन पर होगा ये साफ नहीं है. बॉर्डर पर पुलिस और पैरामिलिट्री फ़ोर्स के जवान पहले की तरह ही तैनात हैं. कोशिश है कि दिन के हंगामे का असर बाद में न दिखे. जहां तक इंटरनेट का सवाल है उसे सिर्फ 26 जनवरी की रात 12 बजे तक के लिए बंद किया गया था, आगे प्रशासन हालात का जायजा लेने के बाद तय करेगा. पुलिस अब अलग अलग जगहों पर हुई हिंसा को देखते हुए एफआईआर भी दर्ज कर रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement