'फैसले से यही संदेश गया कि लाइन क्रॉस ना करें....', सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले बंगाल के राज्यपाल

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को राज्य विधानसभाओं द्वारा पारित विधेयकों पर समय-सीमा को लेकर फैसला सुनाया है. इस पर बंगाल के राज्यपाल ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस फैसले की तारीफ की है.

Advertisement
  सुप्रीम कोर्ट ने राज्य विधानमंडल की ओर से पारित विधेयकों पर दिया फैसला (File Photo: ITG) सुप्रीम कोर्ट ने राज्य विधानमंडल की ओर से पारित विधेयकों पर दिया फैसला (File Photo: ITG)

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 21 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को राष्ट्रपति और राज्यपाल द्वारा बिलों को मंजूरी देने की समयसीमा तय करने की मांग वाली याचिकाओं पर अहम फैसला सुनाया. सर्वोच्च अदालत ने कहा है कि कोर्ट राज्य की विधानसभाओं की ओर से पारित विधेयकों पर राष्ट्रपति और राज्यपालों की ओर से स्वीकृति प्रदान करने के लिए समय-सीमा निर्धारित नहीं कर सकता है.

सुप्रीम कोर्ट  मुख्य न्यायाधीश बी आर गवई की अध्यक्षता वाली पीठ ने इस बात को भी स्पष्ट किया है कि राज्यपाल विधेयकों पर अनिश्चित काल तक मंजूरी नहीं रोक सकते हैं. घटना को लेकर सीजेआई बी आर गवई की अध्यक्षता वाली एक संवैधानिक पीठ ने अनुच्छेद 143 के तहत राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू की ओर से भेजे गए 13 प्रश्नों का जवाब देते हुए इस विषय पर अपनी राय रखी है. 

Advertisement

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने कोर्ट के फैसले को सराहा

कोर्ट के इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा, 'इससे यह संदेश गया है कि देश का सर्वोच्च न्यायालय ने भारत के संविधान में निहित शक्तियों को बरकरार रखा है. इसका मतलब यह नहीं है कि राज्यपाल फाइलों पर हाथ धरे बैठे रह सकते हैं. निर्वाचित मुख्यमंत्री निश्चित रूप से सरकार का चेहरा होता है, न कि मनोनीत राज्यपाल. संविधान ने हर एक पद के लिए लकीर तय की है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले से यही संदेश गया कि लाइन क्रॉस ना करें,एकजुट रहें और मिलकर काम करें.' 

यह भी पढ़ें: वो 14 सवाल जो राष्ट्रपति ने सुप्रीम कोर्ट के पास प्रेसिडेंशियल रेफरेंस के लिए भेजे हैं?

देशभक्ति का भी अलापा राग 

राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने देशभक्ति का जिक्र करते हुए  कहा कि मैं यहां के छात्रों की ओर से गाया गया देशभक्ति गीतों से बहुत प्रभावित हूं. देशभक्ति और राष्ट्रवाद की परंपरा को बंगाल ने हमेशा पोषित किया है, आज भी यह राष्ट्रवाद की भावना युवा पीढ़ी Gen Z में बरकरार है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement