बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट चोरी मामले में सब रजिस्ट्रार निलंबित

बुधवार को नार्थ एमसीडी के स्थाई समिति की बैठक में नार्थ एमसीडी स्थाई समिति अध्यक्ष प्रवेश वाही ने बताया कि करोल बाग जोन के सब-रजिस्ट्रार को निलंबित कर दिया गया है.

Advertisement
उत्तरी दिल्ली नगर निगम उत्तरी दिल्ली नगर निगम

रवीश पाल सिंह / सुरभि गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 7:26 AM IST

करोल बाग जोन से बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट चोरी होने के मामले में एमसीडी ने कार्रवाई करते हुए सब-रजिस्ट्रार को निलंबित कर दिया है. ये मामला 5 मई का है जब नार्थ एमसीडी के करोल बाग जोन से 20 हजार बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट चोरी हो गए थे.

यह मामला इसलिए गंभीर था क्योंकि जो सर्टिफिकेट चोरी हुए थे उन पर सीरियल नंबर अंकित थे. एमसीडी ने उसकी विजिलेंस जांच शुरु कर दी थी. ये मामला बुधवार को नार्थ एमसीडी के स्थाई समिति की बैठक में भी उठा, जिसके बाद नार्थ एमसीडी स्थाई समिति अध्यक्ष प्रवेश वाही ने बताया कि करोल बाग जोन के सब-रजिस्ट्रार को निलंबित कर दिया गया है.

Advertisement

प्रवेश वाही के मुताबिक अब हर जोनल कार्यालयों में चोरी किए गए बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट के सीरियल नंबर चस्पा किए जाएंगे ताकि लोग किसी के झांसे में ना आए और फर्जी बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट से बच सकें. इसके अलावा उन्होंने बताया कि निगम अन्य साधनों के जरिए भी लोगों को आने वाले दिनों में जागरूक करेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement