मोबाइल फोन के लिए ऑड इवन फॉर्मूला अपनाएंगे स्टीफंस के छात्र

दिल्ली सरकार के वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए अपनाए गए फॉर्मूले की तर्ज पर ही अब एक दिन वो छात्र मोबाइल इस्तेमाल करेंगे, जिनके पास ऑड नंबर है और दूसरे दिन वो जिनके पास इवन नंबर वाले सेल फोन हैं.

Advertisement
नई दिल्ली स्थि‍त सेंट स्टीफंस कॉलेज नई दिल्ली स्थि‍त सेंट स्टीफंस कॉलेज

स्‍वपनल सोनल / BHASHA

  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज के छात्रों ने मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर भी ऑड इवन फॉर्मूले को अपनाने का संकल्प लिया है. छात्रों का कहना है मोबाइल के इस्तेमाल से घातक रोग होते हैं और इसलिए वह यह कदम उठा रहे हैं.

दिल्ली सरकार के वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए अपनाए गए फॉर्मूले की तर्ज पर ही अब एक दिन वो छात्र मोबाइल इस्तेमाल करेंगे, जिनके पास ऑड नंबर है और दूसरे दिन वो जिनके पास इवन नंबर वाले सेल फोन हैं. ऑड इवन का फैसला फोन नंबर के आखिरी डिजिट से होगा. गुरुवार को इस बाबत बुलाई गई असेंबली मीटिंग में 70 फीसदी छात्रों ने इसके पक्ष में वोट किया.

Advertisement

बाध्यकारी नहीं है नियम
कॉलेज प्रशासन ने बताया कि यह नियम बाध्यकारी नहीं है. ऐसे में जो छात्र इस फैसले को नहीं अपनाना चाहते हैं उन्हें छूट दी गई है. यानी फॉर्मूला नहीं मानने पर न तो कोई फाइन लगाया जाएगा और न ही कोई कार्रवाई ही की जाएगी.

प्रिंसिपल ने भी अपनाया फॉर्मूला
सेंट स्टीफंस कॉलेज के प्रिंसिपल वॉल्सन थंपू ने कहा, 'मैंने जुलाई से सेल फोन का इस्तेमाल छोड़ दिया है. इससे मेरा डिस्ट्रेक्शन और हेडेक काफी कम हो गया है. मेरी कॉन्संट्रेशन क्वालिटी भी काफी इंप्रूव हुई है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement