केजरीवाल के पूर्व प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार की जमानत अर्जी पर सोमवार को आएगा कोर्ट का फैसला

सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने कथित भ्रष्टाचार मामले में सस्पेंड हुए दिल्ली सरकार के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार की जमानत अर्जी पर फैसला सुरक्षित कर लिया है.

Advertisement
सस्पेंड हुए दिल्ली सरकार के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार सस्पेंड हुए दिल्ली सरकार के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार

सुरभि गुप्ता / रोहित मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 9:52 PM IST

सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरावाल के पूर्व प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार की जमानत पर फैसला सुरक्षित कर दिया है. अदालत सोमवार को इस पर फैसला सुनाएगी.

कोर्ट ने सुरक्षित किया फैसला
इस मामले को लेकर बहस पूरी हो चुकी है और कोर्ट ने सोमवार तक जमानत पर फैसला सुरक्षित कर दिया. इससे पहले सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने राजेंद्र कुमार की जमानत याचिका को 23 जुलाई तक टाल दिया गया था.

Advertisement

27 जुलाई तक राजेंद्र कुमार को न्यायिक हिरासत
कोर्ट ने 27 जुलाई तक राजेंद्र कुमार को न्यायिक हिरासत में भेजा है. सीबीआई ने राजेंद्र कुमार सहित पांच लोगों को कथित भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किया था. इस मामले में कुमार के अलावा केजरीवाल के ऑफिस में उपसचिव तरुण शर्मा, कुमार के करीबी सहयोगी अशोक कुमार और एक निजी कंपनी के मालिक संदीप कुमार गुप्ता को भी गिरफ्तार किया गया था.

राजेंद्र कुमार 1989 बैच के UT कैडर के आईएएस अधिकारी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement