सेक्स सीडी मामले में संदीप कुमार को मंत्री पद से हटाकर आम आदमी पार्टी बचने की कोशिश करती रही, वहीं आशुतोष का ब्लॉग खुद उनके और पार्टी के लिए एक बड़ी मुसीबत बन गया. फिलहाल आशुतोष पूरे मामले में खुलकर बात करने को तैयार नहीं हैं लेकिन पार्टी के बाकी नेता उनका जमकर बचाव कर रहे हैं.
विवादित ब्लॉग लिखने पर आशुतोष के खिलाफ पार्टी कब कार्रवाई करेगी, इस सवाल के जवाब में सोमनाथ भारती ने आशुतोष का समर्थन करते हुए कहा कि आशुतोष का ब्लॉग उनकी व्यक्तिगत राय है. हमारी पार्टी को कहा जाता है कि अंदरूनी डेमोक्रेसी नहीं है. लेकिन ये बताता है कि विरोधी विचार रखकर भी आशुतोष हमारी पार्टी में बने हुए हैं. वो शीर्ष के नेता हैं, और रहेंगे. आशुतोष जी ने महिलाओं का अपमान नहीं किया है और संदीप जी ने जो किया है वो हम सब जानते हैं. आम आदमी पार्टी ऐसे उदाहरण दे रही है जो बाकी पार्टी के लिए सीखने की बात है.
आज बीजेपी के उन पोस्टर में सोमनाथ भारती की तस्वीर भी थी, जिसमें आम आदमी पार्टी को एंटी औरत पार्टी बताया गया है. विधायक सोमनाथ भारती ने कहा कि बीजेपी बौखलाहट में कुछ भी कर रही है. उन्हें निराशा हाथ लगी थी और आगे भी लगेगी. बीजेपी के लिए करारा तमाचा है कि आज भी आम आदमी पार्टी को महिलाएं चॉइस मानती हैं.
पंकज जैन