सिख दंगों में सजा पाए 2 लोगों को AAP के पूर्व MLA ने बताया न‍िर्दोष

आम आदमी पार्टी के न‍िलंबि‍त विधायक कर्नल देवेंद्र सहरावत ने जाट समुदाय के दो लोगों की गिरफ्तारी को सियासत कहा है. सहरावत ने कहा कि महिपालपुर के दो निर्दोष लोगों को बलि का बकरा बनाया गया है.

Advertisement
आम आदमी पार्टी के न‍िलंब‍ित विधायक कर्नल देवेंद्र सहरावत (Photo:aajtak) आम आदमी पार्टी के न‍िलंब‍ित विधायक कर्नल देवेंद्र सहरावत (Photo:aajtak)

राम किंकर सिंह / श्याम सुंदर गोयल / पंकज जैन

  • नई द‍िल्ली,
  • 16 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:56 PM IST

आम आदमी पार्टी के न‍िलंबि‍त विधायक कर्नल देवेंद्र सहरावत ने जाट समुदाय के दो लोगों की गिरफ्तारी को सियासत कहा है. आपको बता दें कि इनकी गिरफ्तारी सिख दंगों के केस में हुई. सहरावत ने कहा कि महिपालपुर के दो निर्दोष लोगो को बलि का बकरा बनाया गया है. इनके खिलाफ 1984 के दंगों पर मुकदमा 2017 में दायर किया गया. 1984 के दंगों को राजनीति करने के लिए इस्तेमाल किया गया है.

Advertisement

सहरावत ने कहा कि विधायक मनजिंदर सिरसा ने हिंसा कर एक शर्मनाक हरकत की है. उन्होंने इस मौके को राजनीति के लिए पूर्व नियोजित तरीके से इस्तमाल किया है. 1980 से 1995 के दौरान पंजाब, कश्मीर की हालत में  था. पाक समर्थित खालिस्तान आतंकवाद को खत्म करने के लिए सेना को स्वर्ण मंदिर से आतंकवादियों को निकलना पड़ा था.  इस दौरान 190 हिन्दू बसों से उतार कर मौत के घाट उतारे गए थे.

 330 निर्दोष लोगों को बम से उड़ा दिया गया

सहरावत ने आगे कहा  क‍ि कनिष्क हवाई जहाज में 330 निर्दोष लोगों को बम से उड़ा दिया गया.  प्रधान मंत्री की हत्या के बाद 1984 में दंगे हुए. महिपालपुर में कुछ लोगों ने लड्डू बांटे थे. जिन लोगों ने असल मे हिंसा की वह आज भी अपने प्रभाव से आज़ाद घूम रहे हैं.

Advertisement

सहरावत ने इसको राजनीत‍ि बताते हुए कहा क‍ि 2 निर्दोष लोगों को,  जिनके ऊपर 2017 में मुकदमा दायर किया गया है, उनको चुनावों में फायदा उठाने के लिए मीडिया ट्रायल कर जनता को उत्तेजित किया जा रहा है. इसमें सिरसा जैसे नेता राजनीति कर रहे हैं  और अपनी हिंसा का वीडियो वायरल कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement